रीट परीक्षा देकर हरियाणा लौट रहे थे अभ्यर्थी, लेकिन बीच सड़क पर भीषण हादसा देख कांप उठे छात्र
जानकारी के मुताबिक रीट परीक्षा के दूसरे चरण की परीक्षा संपन्न होने के बाद हरियाणा के महिला और पुरूषों से भरी अभ्यर्थियों की स्कॉर्पिओ वापिस हरियाणा लौट रही थी.
Jhunjhunu: झुंझुनूं के बगड़ रोड पर रीट परीक्षा संपन्न होने के बाद एक हादसा हो गया. रीट अभ्यर्थियों से भरी एक स्कॉर्पिओ गाड़ी ने ऑटो को टक्कर मार दी. जिसमें ऑटो चालक गंभीर घायल हो गया. जिसे झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
जानकारी के मुताबिक रीट परीक्षा के दूसरे चरण की परीक्षा संपन्न होने के बाद हरियाणा के महिला और पुरूषों से भरी अभ्यर्थियों की स्कॉर्पिओ वापिस हरियाणा लौट रही थी. शहर में ही बगड़ रोड पर इस स्कॉर्पिओ ने सामने से आ रहे ऑटो को टक्कर मार दी. इस हादसे में ऑटो चालक घायल हो गया. हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई.
मौके पर मौजूद लोगों ने घायल ऑटो चालक को निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया. वहीं घटना की सूचना मिलने पर यातायात पुलिस भी मौके पर पहुंची. जिन्होंने यातायात को सुचारू करवाया. वहीं स्कॉर्पिओ और स्कॉर्पिओ में सवार लोगों की जानकारी हासिल की.
Reporter-Sandeep Kedia
REET2022: बिना आंचल के बारिश में भीगी, बदन छुपाएं या पेपर पर ध्यान लगाएं
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें