पिलानी: प्लास्टिक भंडारण पर कार्रवाई, 1क्विंटल से अधिक पॉलीथिन जब्त
सरकार ने एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगा दिया है. इसके बाद सिंगल यूज प्लास्टिक के बेचान और भंडारण के साथ-साथ उपयोग पर भी रोक लग गई है.
Jhunjhunu: झुंझुनूं के चिड़ावा नगरपालिका ईओ जुबेर खान के नेतृत्व में नगरपालिका टीम ने गांधी चौक में दो दुकानों पर कार्रवाई की प्लास्टिक की थैलियां और अन्य सामान जब्त किया.सरकार ने एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगा दिया है. इसके बाद सिंगल यूज प्लास्टिक के बेचान और भंडारण के साथ-साथ उपयोग पर भी रोक लग गई है. इसी क्रम में चिड़ावा नगरपालिका ने कार्रवाही करते हुए, दो दुकानों से करीब एक क्विंटल से अधिक पॉलीथिन जब्त की गयी.
पहली दुकान पर जब कार्रवाई की तो सामान्य कार्रवाई की जैसा ही माहौल था, लेकिन दूसरी दुकान पर जब कार्रवाई की तो दुकान मालिक की नगरपालिका ईओ व टीम सदस्यों के साथ बहस भी हुई. दरअसल दुकानदार का कहना था कि जो माल जब्त किया जा रहा है, वो बैन आइटम नहीं है. जबकि ईओ जुबेर खान ने कहा कि बिना बैन आइटम वो जब्त नहीं कर रहें हैं. दोनों पक्षों की बहसबाजी के बीच टीम ने माल को जब्त किया.
ये भी पढ़ें- LDC Recruitment: 9 साल में तीन सरकारें बदली, पर 10 हजार बेरोजगारों को नहीं मिली नौकरी
ईओ जुबेर खान ने बताया कि एक जुलाई के पहले से लगातार लोगों से अपील की जा रही थी, बावजूद इसके बैन सिंगल यूज प्लास्टिक का भंडारण और बेचान की सूचना मिली थी, इस पर कार्रवाई की गई है. जब्त माल की सूची तैयार कर दुकान मालिक को दिखाई जाएगी, जो माल बैन नहीं हैं उसे जब्त नहीं किया जाएगा, वहीं दुकानदार को पूरी सुनवाई का मौका दिया जाएगा. फिलहाल पालिका ने दोनों दुकानदारों पर जुर्माना भी लगाया है. इस कार्रवाई के बाद बाजार में हड़कंप मच गया, लेकिन असल में यह सच भी है कि अभी भी आमजन या फिर दुकानदारों को स्पष्ट तौर पर नहीं मालूम कि सिंगल यूज प्लास्टिक में कौनसा—कौनसा उत्पाद शामिल हैं, इसे लेकर नगरपालिका को स्पष्ट तौर पर सूची या फिर अन्य जानकारी मुहैया करवाने के अलावा प्रचार-प्रसार करना चाहिए.
Reporter - Sandeep Kedia
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें