झुंझुनूं: होली पर असामाजिक तत्वों ने की उन्माद फैलाने कोशिश, तय समय से पहले ही कर दिया होलिका दहन, लोगों में गुस्सा
झुंझुनूं के चिड़ावा से बड़ी खबर मिल रही है, झुंझुनूं के चिड़ावा में निर्धारित समय से पूर्व ही असामाजिक तत्वों द्वारा होलिका दहन करने से लोगों में गुस्सा है. साथ ही आरोप लगाया गया है कि इस तरह की घटना से असामाजिक तत्वों ने कस्बे के लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने की कोशिश की गई है.
Jhunjhunu News: झुंझुनूं के चिड़ावा में लोगों में गुस्सा है, जानकारी के मुताबिक चिड़ावा शहर की सबसे पुराना होलिका दहन हर साल टीबड़ा गेस्ट हाउस के पास किया जाता है. इस बार भी मुहूर्त के मुताबिक सुबह पांच बजे के बाद होलिका दहन होना था.
लेकिन रात को करीब 12-12ः30 बजे ही एक असामाजिक तत्व ने तेल डालकर होलिका का दहन कर दिया. जिससे क्षेत्र के लोग आक्रोशित है. वार्डवासियों ने बताया कि इस होलिका दहन में पास पड़ौस के हजारों लोग होलिका दहन करते है.महिलाएं पूजा अर्चना करती है.सभी को सुबह पांच बजे के बाद का समय दिया गया था.
लेकिन रात को ही होलिका दहन होने से अफरा तफरी मच गई. आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर वार्डवासी एक बार होलिका दहन स्थल पर ही धरने पर बैठ गए.लेकिन चिड़ावा सीआई इंद्रप्रकाश ने समझाइश कर शांत कराया और आश्वस्त किया है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.इस घटना का एक सीसाटीवी फुटेज भी सामने आया है.
जिसमें एक युवक बोतल में तेल लाता है, जो पहले तो होलिका दहन स्थल पर खड़ी गाय पर तेल डालता है. इसके बाद होलिका में तेल डालकर उसका दहन कर देता है. इस दौरान युवक भी आग की चपेट में आने से बाल-बाल बचता हुआ दिखाई दे रहा है.वार्ड के लोगों ने क्षेत्र के कुछ संदिग्ध युवकों के नाम भी पुलिस को बताए है. साथ ही संभावना जताई है कि शराब के नशे में असामाजिक तत्वों ने यह काम किया है, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुई है.