झुंझुनूं: केंद्र सरकार के आठ साल बेमिसाल के मौके पर झुंझुनूं के सूरजगढ़ में भीम चौपाल का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में भाजपा के दिग्गज नेताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि सांसद नरेंद्र खीचड़, विधायक सुभाष पूनियां ने केंद्र सरकार की उपलब्धियां बताई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार्यक्रम का आयोजन सूरजगढ़ कस्बे के वार्ड 11 अंबेडकर भवन में किया गया. कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष पवन मावंडिया, प्रधान बलवान सिंह, चेयरमैन पुष्पा गुप्ता, जिला व्यापार संघ अध्यक्ष सेवाराम गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय गोयल, कार्यक्रम के जिला संयोजक सुरेंद्र भाटिया, राजेश दहिया ने कार्यक्रम को संबोधित किया.


कार्यक्रम के दौरान नायक समाज की ओर से रखी गई मांग पर सांसद नरेंद्र खीचड़ ने नायक समाज सामुदायिक भवन के लिए साढ़े सात लाख रुपए सांसद कोटे से दिए जाने की घोषणा की। विधायक सुभाष पूनिया ने कहा कि पहली बार विधायक कोटे से शहर सहित विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल अन्य विकास योजनाओं पर बेहतरीन कार्य करवाए गए हैं.


मौके पर वाइस चेयरमैन रामस्वरूप जांगिड़, पार्षद राजेंद्र सौंकरियां, पार्षद विजय गर्वा, पार्षद हरीश बाकोलिया, पार्षद आरिफ कुरैशी, पार्षद हितेश चेतीवाल, पार्षद नरेंद्र चेजारा, पार्षद हवा सिंह यादव, पार्षद एडवोकेट अजय नायक, बेरला सरपंच प्रतिनिधि मुकेश शर्मा, पूर्व सरपंच वीर सिंह खरडिया, बलौदा सरपंच प्रतिनिधि सज्जन सोनी, भाजपा नेता अमित बिजारणिया, पूर्व जिला परिषद सदस्य रामअवतार धौलिया, समाज सेवी सज्जन हलवाई, नत्थू लाइनमैन, रामस्वरूप कटारिया, विजय चंदेलिया, बालराम ओमप्रकाश मुकेश लूगरिया सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे.


Reporter- sandip kedia