Chandrashekhar attack on Gehlot government: प्रदेश में भाजपा द्वारा निकाली जा रही जन आक्रोश यात्रा के दौरान भाजपा के संगठन मंत्री चंद्रशेखर नवलगढ़ पहुंचे. भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा नानसा गेट के पास स्थित पीएनबी बैंक के पास संगठन महामंत्री चंद्रशेखर का जोरदार स्वागत किया. इसके बाद यहां से लेकर घेर के मंदिर तक संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने जनसंपर्क किया और दुकानदारों को जन आक्रोश यात्रा से जुड़े पर्चे वितरित किए. दुकानदारों ने पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया. इसके बाद घेर के मंदिर में रात्रि चौपाल हुई.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने कहा प्रदेश में जंगलराज है. आजादी के बाद एक ही परिवार का कब्जा रहा. देश में कांग्रेस राज में कई बड़े घोटाले हुए. देश में कांग्रेस राज में 12 लाख करोड़ रुपए के घोटाले हुए. उन्होंने कहा कांग्रेस मुक्त भारत का मतलब गरीबी, गंदगी मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त, विकास युक्त भारत है.


ये भी पढ़ें- मोदी के 'वफादार' अधिकारी हुए भारत जोड़ो यात्रा में शामिल, राहुल के साथ रघुराम राजन ने किया कदमताल


कांग्रेस के विकास मॉडल में गांव कही नहीं थे, जिसके कारण गांवों के काम धंधे बंद हुए. लंबे समय तक कांग्रेस का राज होने कारण कांग्रेस ने देश को चार बड़े नासूर दिए, पहला वंशवाद, दूसरा जातिवाद, तीसरा तुष्टिकरण व चौथा भ्रष्टाचार है. इन चारों नासूरों ने देश का बड़ा नुकसान किया है. कांग्रेस की सरकार ने राजस्थान को 50 साल को पिछे धकलने का काम किया है. इस मौके पर उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया भी थे.


Reporter -Sandeep Kedia