Jhunjhunu News: भाजपा इस बार सिर्फ मिस्ड कॉल ही नहीं, बल्कि क्यूआर कोड से भी सदस्य बनाएगी. इस बात की जानकारी खुद झुंझुनूं आए भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता ने दी है. सदस्यता अभियान से पूर्व भाजपा कार्यकर्ताओं की कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता के तौर पर भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता ने संबोधित किया. इसके बाद पंकज गुप्ता का मोदियों की जाव में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक करोड़ से अधिक सदस्य बनाने का लिया लक्ष्य 
इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए पंकज गुप्ता ने इस बार प्रदेश में एक करोड़ से अधिक सदस्य बनाने का लक्ष्य लिया गया है. झुंझुनूं जिले में भी सवा दो लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य लिया गया है. एक सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी के पहले सदस्य बनेंगे. इसके बाद सदस्यता अभियान शुरू होगा. हर छह साल से सदस्यता अभियान किया जाता है. 


ये भी पढ़ेंः एक ऐसी जगह, जहां पिता ही लेता बेटी से साथ 7 फेरे और बनता है अपनी दुल्हन


इन प्लेटफॉर्म के जरिए बनाए जाएंगे सदस्य 
इस बार भी डिजीटल युग को ध्यान में रखते ना केवल मिस्ड कॉल, बल्कि क्यूआर कोड, बीजेपी की वेबसाइट और नमो एप के जरिए सदस्य बनाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि​ जिन क्षेत्रों में इंटरनेट कनेक्टिविटी की दिक्कत होगी या फिर जिन सदस्यों के पास एनड्रायड फोन नहीं होंगे. वहां पर बीजेपी के कार्यकर्ता फॉर्म के जरिए भी सदस्यता दिलांएगे. इससे पहले पूर्व पार्षद प्रमोद खंडेलिया व युवा कार्यकर्ता रूपेश तुलस्यान के नेतृत्व में स्वागत किया गया. 


इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष बनवारीलाल सैनी, जिला महामंत्री सरजीत चौधरी, जिला कोषाध्यक्ष सेवाराम गुप्ता, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विकास शर्मा लोटिया, राष्ट्रीय परिषद सदस्य विश्वंभर पूनियां, पूर्व जिला महामंत्री डॉ. राजेश बाबल, बगड़ नगरपालिका में पार्षद अजय चाहर आदि मौजूद थे.


ये भी पढ़ेंः बच्ची को किडनैप कर उसकी मां के साथ आरोपी बनाना चाहता था संबंध, लेकिन...