मंडावा: एटीएम कार्ड बदलकर की ठगी, जानें पूरी खबर
घटना को लेकर नेता प्रतिपक्ष बसंत चेजारा और एनएसयूआई नगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने मामले को गंभीर बताते हुए पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की है.
Mandawa: झुंझुनूं के बिसाऊ कस्बे में बैंक ऑफ बड़ौदा के बाहर लगे एटीएम सेंटर पर एक युवक के हाथ से एटीएम कार्ड बदल कर 51 हजार रुपए निकालने का मामला सामने आया है. कस्बे में इस तरह की पहली वारदात सामने आने के बाद भी पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में ही लगी रही पर आरोपी का कोई पता नहीं चल पाया.
यह भी पढ़ें- मंडावा: धरातल पर आ रही है सीएम की बजट घोषणाएं, कलेक्टर भी रहे मौजूद
घटना को लेकर नेता प्रतिपक्ष बसंत चेजारा और एनएसयूआई नगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने मामले को गंभीर बताते हुए पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार विदेश में रहने वाले मो. सदीक की ओर से भेजे गए पैसे बीओबी के एटीएम से निकालने के लिए युवक आया. दो तीन बार की कोशिश में पिन सही नहीं लगने के कारण पास खड़े संदिग्ध ने मदद के बहाने एटीएम कार्ड बदल लिया. युवक जब घर पहुंचा तो मोबाइल में पैसे कटने का मैसेज आया, जिसमें एक ट्रांसफर सहित दो बार में 51 हजार रुपए निकलने पर युवक अपने चाचा अब्दुल रहमान के साथ बैंक पहुंचा और पूरा मामला बताया.
रहमान का आरोप है कि बैंक ने तुरंत सीसीटीवी नहीं दिखाए, वहीं पुलिस के आने में और सीसीटीवी फुटेज जारी होने में खूब वक्त निकल गया. पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष असलम खान ने बैंक पर असहयोग करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि बैंक प्रबंधन समय पर सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध करवा देता तो शायद आरोपी पकड़ में आ जाता.
Reporter: Sandeep Kedia