Jhunjhunu: झुंझुनूं शहर में एक तरफ बीड़ को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए प्लान बन रहा है तो दूसरी तरफ बीड़ में जमा होने वाला गंदा पानी मुसीबत बना हुआ है. इस गंदे पानी की समस्या के समाधान को लेकर कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी गंभीर दिखाई दे रहे हैं. वे आज अधिकारियों के साथ बीड़ में स्थित ट्रीटमेंट प्लांट में पहुंचे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जहां पर पहले उन्होंने प्लांट को देखा और हालातों का जायजा लेते हुए पीएचईडी, नगर परिषद, पर्यावरण प्रदुषण कंट्रोल बोर्ड तथा वन विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक की. कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने कहा कि इस गंदे पानी की निकासी और ट्रीटमेंट पानी पास पड़ोस के किसानों को मुहैया करवाने के लिए प्रभावी योजना बनाकर क्रियान्विती की जाए क्योंकि बीड़ में जमा होने वाला पानी अब मुख्य सड़कों के बराबर आ गया है.


ये भी पढ़ें- राजस्थान राज्यसभा 2022: कांग्रेस में तीसरी वरीयता को लेकर फंसा पेंच, इस नाम पर लग सकती है मुहर!


उन्होंने कहा कि मानसून आने वाला है. जिसमें स्थिति भयावह हो जाएगी. उन्होंने कहा कि गंदे पानी के उपर हरे रंग की काई जमने के कारण यह भी पता नहीं चल पाता है कि सड़क किनारे पानी है या फिर हरा मैदान इसलिए उन्होंने नगर परिषद को हफ्तेभर में ही सड़क के दोनों तरफ सीमेंटेड ब्लॉक्स लगाकर सड़क की मार्किंग करने के निर्देश दिए हैं ताकि हादसों से बचा जा सके इस मौके पर एडीएम जेपी गौड़ तथा एसडीएम शैलेश खैरवा समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.


Report-Sandeep Kedia


 


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें