Jhunjhunu news:आज विश्व व्यापार संगठन का सम्मेलन है. विश्व व्यापार संगठन में भारत की सदस्यता को हटाने तथा भारत में मुक्त व्यापार समझौते एफटीए रद्द करने की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्च के आह्वान पर पूरे भारत में प्रदर्शन हो रहे है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कलेक्ट्रेट पर किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने किया प्रदर्शन
इसी क्रम में झुंझुनूं में भी विभिन्न किसान और जनवादी संगठनों के प्रतिनिधियों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. किसान नेता कामरेड बजरंगलाल ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चे के आह्वान पर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया है. डब्लूटीओ से भारत सरकार को बाहर आने की मांग की जा रही है. क्योंकि डब्लूटीओ के समझौते के कारण किसानों के साथ कुठाराघात हो रहा है. 


साथ ही साथ सब्सिडी भी खत्म कर रहा है भारत
एमएसपी के मामले में भारत सरकार बंधी हुई है. डब्लूटीओ के कहने पर सब्सिडी खत्म की जा रही है. इसलिए आज विश्व व्यापार संगठन का सम्मेलन है. पूरे भारत में किसान प्रदर्शन कर रहे है. साथ ही झुंझुनूं में यमुना नहर का पानी ना केवल पीने के लिए,बल्कि सिंचाई के लिए मिले व 1994 में हुए समझौते तथा पूर्व में बनी डीपीआर के मुताबिक ही मिले. इन दोनों मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया है.



झुंझुनू की और खबरें पढ़ें...


आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 554 रेलवे स्टेशनों तथा 1500 अंडर पास का लोकार्पण और शिलान्यास किया है. इसी क्रम में झुंझुनूं में भी एक अंडरपास का लोकार्पण और एक अंडरपास का शिलान्यास किया गया. आबूसर में बने अंडरपास का लोकार्पण किया गया. वहीं सिरियासर कलां में बन रहे अंडरपास का शिलान्यास किया गया. 



 


इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी में रेलवे अधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम को लाइव देखा. जिसके बाद अतिथियों की मौजूदगी में शिलान्यास व लोकार्पण किया गया. आपको बता दें कि ​केंद्र सरकार की अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सीकर लोहारू ट्रेक पर ये दोनों अंडर पास बनाए जा रहे है. 


 


अंडरपास बनने से सड़क एवं रेल यातायात का बाधा रहित आवागमन होने के साथ—साथ स्थानीय निवासियों को रेल लाइन के दोनों तरफ आने—जाने में सुरक्षित व सुगम सुविधा होगी. साथ ही यातायात समय में भी कमी आएगी.


यह भी पढ़ें:रेडीमेड की दुकान में लगी आग,लाखों का सामान जलकर राख