jhunjhunu: झुंझुनूं में हॉलिडे होमवर्क के विरोध में दूसरी बार दिया धरना.जिसमें ना केवल छात्र प्रांजल,बल्कि अन्य स्टूडेंट्स भी बड़ी संख्या में शामिल हुए. इस मौके पर प्रांजल ने कहा कि हर संस्थान में हॉलिडे होता है. जिसमें सभी अवकाश को एंजॉय करते हैं, लेकिन बच्चों को 365 दिन होमवर्क दिया जाता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 अभिरूचि समाप्त हो जाती है


जब वह स्कूल जाता है, तो भी उसे होमवर्क दिया जाता है.अवकाश के दिनों में हॉलिडे होमवर्क दिया जाता है. ऐसे हालातों में बच्चों की खुद की अभिरूचि समाप्त हो जाती है. क्योंकि उसके लिए कोई समय ही नहीं होता. इसलिए वे इस आंदोलन को पूरे देश में फैलाएंगे. इधर,आज के प्रदर्शन में शामिल पेरेंट्स ने इसे स्कूलों के कुप्रबंधन का प्रमाण बताया.उन्होंने कहा कि यदि पूरी पढाई सही तरीके से स्कूल समय में स्कूल में ही करवा दी जाए तो होमवर्क का झंझट ही ना हो.


  बच्चा किताबों में ही उलझा रहता है


हालात यह हो गए है कि स्कूल समय के बाद भी बच्चा किताबों में ही उलझा रहता है. उसकी खुद की अभिव्यक्ति और अभिरूचि में समय नहीं मिल पाता. इसलिए समय के मुताबिक अब इस होमवर्क की कुप्रथा को बंद कर देना चाहिए.


 उन्होंने जिला कलेक्टर से लेकर राष्ट्रपति तक गुहार लगाई है. उन्होंने कहा कि नए जिला कलेक्टर डॉ.खुशाल यादव इस दिशा में एक मिसाल पेश करे और देश में झुंझुनूं को ऐसा पहला जिला बनाएं. जहां पर बच्चों को होमवर्क नहीं दिया जाता और वे छुट्टियों को एंजॉय कर पाए. आज प्रदर्शन में बड़ी संख्या में बच्चे और पेरेंट्स शामिल हुए.


ये भी पढ़ें- RBSE 10th Result 2023: राजस्थान 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जल्द आ रहा, rajeduboard.rajasthan.edu.in पर करें चेक