jhunjnu news: राजस्थान में इस बार 80 साल से अधिक के बुजूर्ग और विशेष दिव्यांगों को मतदान करने के लिए परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. चुनाव आयोग ने द्वारा विशेष नवाचार करते हुए 80 साल से अधिक के बुजूर्ग और विशेष दिव्यांग जनों के लिए वोट फ्रॉम होम के जरिए वोटिंग की सुविधा दी जाएगी. वोट फ्रॉम होम के जरिए विशेष दिव्यांग और 80 साल से अधिक उम्र के बुजूर्ग मतदाता घर बैठे ही पोस्टल बैलट के माध्यम से अपना मतदान कर सकेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूरा मामला 
 झुंझुनूं के जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार चुनाव आयोग ने विशेष नवाचार करते हुए विशेष दिव्यांगजनों और 80 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग मतदाताओं के लिए वोट फ्रॉम होम का नवाचार किया है. इसको लेकर बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर 80 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग मतदाता और विशेष दिव्यांग जनों को प्रोत्साहित किया जा रहा है उनसे इस नवाचार की जानकारी देते हुए आवेदन लिए जा रहे हैं. जिले की सातों विधानसभा सीटों पर 17221 विशेष दिव्यांग मतदाता है तो वही 80 साल से अधिक उम्र के 66024 मतदाता है .जो विशेष दिव्यांगजन और 80 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग मतदाता मतदान केंद्र पर आने में सक्षम नहीं है उन्हें वोट फ्रॉम होम की मुहिम के जरिए जागरुक करते हुए इस मतदान से जोड़ा जा रहा है. इसको लेकर बीएलओ को निर्देशित कर दिया गया है.


यह भी पढे़नवरात्रि पर इस बार इन राशियों पर मां दुर्गा की विशेष कृपा


बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर आवेदन फॉर्म भरकर रिटर्निंग ऑफिसर के यहां जमा करवाया जाएगा इसके बाद रिटर्निग ऑफिसर द्वारा सूची तैयार करवाते हुए पोस्टल बैलट के माध्यम से विशेष दिव्यांगजन और 80 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग मतदाताओं से मतदान करवाया जायेगा