झुंझुनूं: कोरोना के चलते दो सालों के ब्रेक के बाद इस बार फिर से नवरात्रों की धूम नजर आ रही है. दुर्गा पूजा महोत्सवों के पांडाल भी झुंझुनूं शहर में कई जगहों पर सजाए गए है. वहीं आयोजन भी हो रहे है. इसी क्रम में झुंझुनूं के बड़ का बालाजी मंदिर के सामने भी लगातार 20 सालों से हो रहे दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन इस बार फिर से शुरू गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आयोजन समिति के पवन व्यास ने बताया कि आज पहले दिन बावलिया की बगीची मंदिर से लेकर बड़ का बालाजी तक महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली. यह कलश यात्रा बावलिया की बगीची से शुरू हुई जो गांधी चौक, राणी सती रोड, छावनी बाजार तथा कपड़ा बाजार होते हुए बड़ का बालाजी मंदिर तक पहुंची. जहां पर आरती हुई.


हर दिन सुबह सवा नौ बजे और रात को सवा आठ बजे विशेष महाआरती के बाद प्रसाद वितरण होगा. वहीं हर दिन रात को कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां देकर मैया को रिझाया जाएगा. आयोजन को लेकर पांडाल को सजाया गया है. वहीं अलग-अलग प्रतियोगिताओं के माध्यम से भी धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा.


Reporter- Sandeep Kedia