नवरात्र के पहले दिन निकाली गई कलश यात्रा, शहर में कई जगहों पर दुर्गा पूजा महोत्सव
कोरोना के चलते दो सालों के ब्रेक के बाद इस बार फिर से नवरात्रों की धूम नजर आ रही है. दुर्गा पूजा महोत्सवों के पांडाल भी झुंझुनूं शहर में कई जगहों पर सजाए गए है. वहीं आयोजन भी हो रहे है.
झुंझुनूं: कोरोना के चलते दो सालों के ब्रेक के बाद इस बार फिर से नवरात्रों की धूम नजर आ रही है. दुर्गा पूजा महोत्सवों के पांडाल भी झुंझुनूं शहर में कई जगहों पर सजाए गए है. वहीं आयोजन भी हो रहे है. इसी क्रम में झुंझुनूं के बड़ का बालाजी मंदिर के सामने भी लगातार 20 सालों से हो रहे दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन इस बार फिर से शुरू गया है.
आयोजन समिति के पवन व्यास ने बताया कि आज पहले दिन बावलिया की बगीची मंदिर से लेकर बड़ का बालाजी तक महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली. यह कलश यात्रा बावलिया की बगीची से शुरू हुई जो गांधी चौक, राणी सती रोड, छावनी बाजार तथा कपड़ा बाजार होते हुए बड़ का बालाजी मंदिर तक पहुंची. जहां पर आरती हुई.
हर दिन सुबह सवा नौ बजे और रात को सवा आठ बजे विशेष महाआरती के बाद प्रसाद वितरण होगा. वहीं हर दिन रात को कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां देकर मैया को रिझाया जाएगा. आयोजन को लेकर पांडाल को सजाया गया है. वहीं अलग-अलग प्रतियोगिताओं के माध्यम से भी धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा.
Reporter- Sandeep Kedia