झुंझुनूं- पिलानी में आठवीं अंतरराष्ट्रीय पेंटिंग कार्यशाला, विदेश आर्टिस्टों ने विविध कलाओं की दी जानकारी
Jhunjhunu latest news: राजस्थान के झुंझुनूं जिले के पिलानी कस्बे में बिरला शिक्षण संस्थान के तत्वावधान में आयोजित हो रही आठवीं अंतरराष्ट्रीय पेंटिंग कार्यशाला में विदेशी आर्टिस्टों ने पिलानी के स्टूडेंट को पेंटिंग के गुण सिखाए.
Jhunjhunu news: राजस्थान के झुंझुनूं जिले के पिलानी कस्बे में बिरला शिक्षण संस्थान के तत्वावधान में आयोजित हो रही आठवीं अंतरराष्ट्रीय पेंटिंग कार्यशाला में विदेशी आर्टिस्टों ने पिलानी के स्टूडेंट को पेंटिंग के गुण सिखाए. विदेशी आर्टिस्टों ने पेंटिंग में लैंडस्केप मेथर्ड, कोलोज मिक्स मीडिया, रंगों के समूह का समायोजन तथा रंगों से विविध प्रकार के टेक्सचर बनाने की कला स्टूडेंट्स को बताई.
यह भी पढ़े- त्योहारी सीजन में आम आदमी को तगड़ा झटका,बढ़ाए LPG के दाम; जानें रसोई गैस सिलेंडर के ताजा रेट
कलाओं के गुण सिखाए
आठवीं अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला में सर्बिया, फ़्रांस लेबनान लिथुआनिया रोमानिया और थाईलैंड के आर्टिस्टों ने स्टूडेंट्स को पेंटिंग के विविध प्रकार की कलाओं के गुण सिखाए. रोमानिया की आर्टिस्ट क्लाउडिया लेजर ने बताया कि स्टूडेंट्स के लिए बेहतर अवसर है. इसके माध्यम से स्टूडेंट्स दुनियाभर के विभिन्न हिस्सों की कलाओं से रूबरू होते हैं. कार्यशाला में कलाकारों ने विद्यार्थियों को छोटे-छोटे समूह में बांटकर चित्रकला के अलग-अलग प्रकार सिखाए.
यह भी पढ़े- कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी, बामनिया को मिला पांचवी बार मौका
उन्होंने केरोसिन से टैक्स्चर बनाकर मार्बल इफेक्ट देना तथा फूल पत्ती व पेड़ों की छाल से अपनी कला को कैनवास पर उतारना सिखाया. इसी क्रम में कलाकारों ने पल्प पेपर के इस्तेमाल द्वारा व दर्पण में बिंब देखकर अपनी कल्पना को मूर्त रूप देने के गुर बताए. अतिथियों ने विद्यार्थी द्वारा बनाई गई कला प्रदर्शनी का अवलोकन किया और विद्यार्थियों को कलाकारों के सानिध्य में रहकर अपनी कला को निखारने व विविध कलाओं को सीखने को प्रेरित किया. आपको बता दें कि इस कला सम्मेलन में सर्बिया, फ्रांस, लेबनान, लिथुआनिया, रोमानिया और थाईलैंड के प्रसिद्ध कलाकार भाग ले रहे हैं.
यह भी पढ़े- त्योहारी सीजन में आम आदमी को तगड़ा झटका,बढ़ाए LPG के दाम; जानें रसोई गैस सिलेंडर के ताजा रेट