Nawalgarh: झुंझुनूं की नवलगढ़ पुलिस ने चार माह पूर्व खिरोड़ में शराब के ठेके के सामने बसावा के एक व्यक्ति से मारपीट करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. सीआई सुनील शर्मा ने बताया कि मारपीट के मामले में संजीव उर्फ संजय कुमार उर्फ संजू श्योराण जाट निवासी गढ़वालों की ढाणी तन खिरोड़ को गिरफ्तार किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- बेनतीजा रही बदराना जोहड़ संघर्ष समिति और प्रशासन की वार्ता, जानिए क्या हुई बात


गौरतलब है कि पांच मार्च को चेतनसिंह ने पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया कि चार मार्च को खिरोड़ के शराब ठेके के सामने विकास बटाड़, संजू श्योराण और सात-आठ अन्य लोगों ने मारपीट कर हाथ-पैर तोड़ दिए और पिता की स्विफ्ट गाड़ी को कैंपर की टक्कर से तोड़ दिया. संजीव के खिलाफ सीकर, नवलगढ़ व दादिया थाने में कई मुकदमे दर्ज हैं.


Reporter: Sandeep Kedia