झुंझुनूं: 13 साल से काट रहा था बुजुर्ग पट्टे के लिए चक्कर, 24 घंटे में हुआ चमत्कार
प्रशासन शहरों के संग अभियान का फायदा आमजन को मिल रहा है और यही कारण है कि 13 साल से पट्टे के लिए झुंझुनूं नगर परिषद के चक्कर काट रहे एक बुजुर्ग को पट्टा मिला है.
Jhunjhunu: राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रशासन शहरों के संग अभियान का फायदा आमजन को मिल रहा है. यही कारण है कि 13 साल से पट्टे के लिए झुंझुनूं नगर परिषद के चक्कर काट रहे एक बुजुर्ग को पट्टा मिला है. जानकारी के मुताबिक शहर के पीपली चौक निवासी शौकत कल एसडीएम शैलेश खैरवा से नगर परिषद में मिले.
यह भी पढे़ं- झुंझुनूं: शहीद सम्मान यात्रा का दूसरा दिन, शहीदों को नमन करने के साथ होगा समापन
उन्होंने एसडीएम को बताया कि उसने 2009 में अपनी जगह के पट्टे के लिए फाइल लगाई थी, लेकिन आज दिन तक उसे पट्टा नहीं दिया गया है, जबकि उसने सभी तरह की कागजी खानापूर्ति भी पूरी कर दी, जिसके बाद नगर परिषद आयुक्त का कार्यभार देख रहे एसडीएम शैलेश खैरवा ने शौकत की फाइल मंगवाई और उसका अवलोकन कर अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देश दिए कि इस पत्रावली को पूरा कर पट्टा जारी किया जाए.
शौकत के पास नगर परिषद से फोन गया तो वह दौड़ा दौड़ा नगर परिषद पहुंचा, जिसके बाद खुद एसडीएम शैलेश खैरवा ने अपने हाथों से शौकत को पट्टा दिया. एसडीएम ने बताया कि उनकी जानकारी में आने के बाद महज 24 घंटे में शौकत को पट्टा दिया गया है. इधर, शौकत ने भी काफी खुश दिखा. उसने बताया कि सरकार और साहब, का धन्यवाद, जिन्होंने उसे पट्टा दिया है.
Reporter: Sandeep Kedia