Khetri : राजस्थान के झुंझुनूं के डूमोली के खेल मैदान पर राजस्थान के पूर्व रणजी कप्तान असलम खान ने खिलाड़ियों को टिप्स दिए. बैंक अधिकारी नौरंग डांगी के चलाए जा रहे कैंप के लिए असलम खान ने पहुंचकर खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा कि गांव में भी प्रतिभाएं मौजूद है. तराशने की जरूरत है. आईपीएल में खेलने वाले कई खिलाड़ी गांवों से निकल कर आए हैं. डूमोली भी आईपीएल के खिलाड़ी के लिए एक गांव हो सकता है. अगर खिलाड़ी चाहे मेहनत ,लगन और एकाग्रता से क्रिकेट में आगे बढ़ा जा सकता है.


इधर नौरंग डांगी ने बताया कि सूरजगढ़ बुहाना और सिंघाना सहित गांवों के खिलाड़ियों के लिए 10 और 11 सितंबर को दो दिवसीय डूमोली में क्रिकेट कैंप लगाया जाएगा. जिसमें पूर्व राजस्थान रणजी टीम के कप्तान असलम खान सहित और भी खिलाड़ी-कोच मौजूद रहकर युवाओं को खेल की बारीकियां सिखाएंगे.


शहीद बिड़दूराम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसीपल मुकेश कुमार जांगिड़ ने बताया कि खेल मैदान में खेलों की सुविधाएं मौजूद है. जिसमें खिलाड़ी खेलते हैं. अगर कैंप लगता है तो खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा. इस मौके पर अमजद खान, शारीरिक शिक्षक वीरेंद्र यादव, महावीर, छाजूराम, महेंद्र सिंह, धर्मपाल, रविंद्र छाबड़ी, महेश दोराता, संदीप, पाचाराम, प्रीतम, हवलदार आनिया गुर्जर और अशोक सहित जय हिंद स्पोर्ट्स क्लब के खिलाड़ी मौजूद रहे.


झुंझुनूं की खबरों के लिए क्लिक करें


अन्य खबरें


Kotputli : गोवंश तड़प-तड़प कर मरने को मजबूर, खुले में फेंके जा रहे शव