झुंझुनूं शहर में बांटे जा रहे नि:शुल्क तिरंगे झंडे, हर घर तिरंगा अभियान को लेकर उत्साह
शहर के चूणा चौक विकास समिति द्वारा राणी सती रोड स्थित इंदिरा पार्क में योग करने वाले, पार्क में मॉर्निंग वॉक करने वाले, समिति के सदस्य एवं पास पड़ौस के व्यापारी सहित अन्य लोगों को समिति के मुख्य संरक्षक किशोरीलाल तुलस्यान के सौजन्य से नि:शुल्क झंडे लकड़ी लगे हुए वितरित किए गए.
Jhunjhunu: शहर में हर घर तिरंगा अभियान को लेकर उत्साह देखा जा रहा है. इसके लिए कई सामाजिक संगठन भी आगे आकर आमजन को निशुल्क तिरंगे झंडे उपलब्ध करवा रहे है. इसी क्रम में आज सुबह शहर के चूणा चौक विकास समिति द्वारा राणी सती रोड स्थित इंदिरा पार्क में योग करने वाले, पार्क में मॉर्निंग वॉक करने वाले, समिति के सदस्य एवं पास पड़ौस के व्यापारी सहित अन्य लोगों को समिति के मुख्य संरक्षक किशोरीलाल तुलस्यान के सौजन्य से नि:शुल्क झंडे लकड़ी लगे हुए वितरित किए गए.
इससे पहले जिला पुलिस प्रशासन को 101 तिरंगे झंडे श्री चौथमल सुनील कुमार पाटोदिया परिवार के सौजन्य से श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था द्वारा लकड़ी लगे हुए झंडे एएसपी डॉ. तेजपाल सिंह एवं शहर कोतवाल सुरेंद्र कुमार देगड़ा को भेंट किए गए. पुलिस को भेंट किए गए तिरंगे झंडे के वक्त डॉ. डीएन तुलस्यान, प्रदीप पाटोदिया, विपिन राणासरिया एवं राकेश टीबड़ा द्वारा संस्था की ओर से एएसपी डॉ. तेजपाल सिंह एवं शहर कोतवाल सुरेंद्र कुमार देगड़ा को गौ माता का प्रतीक चिह्न भी भेंट किया गया.
जानकारी देते हुए श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी डॉ. डीएन तुलस्यान ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत उपरोक्त निशुल्क झंडे वितरण किए जा रहे हैं. जिससे लोग आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर अपने घरों पर झंडा तिरंगा फहरा सकेंगे.
ये भी पढ़ें- अपार है बिल्वपत्र की महिमा, इसकी जड़ों में है महादेव का वास, जानें कहानी
इधर, चूणा चौक में हुए कार्यक्रम में समिति अध्यक्ष शिवचरण पुरोहित, संरक्षक किशोरीलाल तुलस्यान, कालुराम तुलस्यान, डॉक्टर डीएन तुलस्यान, अशोक तुलस्यान, नवल किशोर खंडेलिया, योग प्रशिक्षक नेकीराम धूपिया सहित समिति पदाधिकारी एवं सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे.
झुंझुनूं की खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
Reporter-Sandeep Kedia