Jhunjhunu : पदमपुरा गांव में युवकों में झगड़े के बाद, सुल्ताना-चनाना रोड जाम
झगड़ें के चलते जाम हुई रोड को करीब 3 घंटे के बाद खोला जा सका. जाम के दौरान दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई.
Jhunjhunu : झुंझुनूं के चिड़ावा थाना इलाके के पदमपुरा गांव में कुछ युवकों में आपसी कहासुनी के बाद हुई मारपीट की घटना से ग्रामीण आक्रोशित हो गए और रास्ते मे पत्थर डाल कर जाम लगा दिया. जानकारी के अनुसार पदमपुरा के युवक सुरेंद्र कुमार की किसी बात को लेकर रजनीश डारा और उसके साथियों के साथ कहासुनी हो गई, इसके बाद रजनीश डारा ने अपने साथियों को बुलाया और सुरेंद्र कुमार के साथ मारपीट कर दी.
सुरेंद्र कुमार से मारपीट की घटना के बाद पदमपुरा के ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए,सुलताना चनाना मार्ग पर पत्थर डालकर जाम लगा दिया. पदमपुरा के युवक से मारपीट और ग्रामीणों के आक्रोश के बाद सड़क जाम की सूचना पर सुलताना चौकी प्रभारी राजेश जांगिड़, चनाना चौकी प्रभारी जगदीश प्रसाद मौके पर पहुंचे. मगर ग्रामीण हमला करने वाले युवकों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े रहे.
इसके बाद चिड़ावा थाने में इसकी सूचना दी गई, सूचना के बाद चिड़ावा थानाधिकारी इंद्र प्रकाश यादव मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश की और ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि पुलिस पीड़ित का मेडिकल करवाकर त्वरित कार्रवाई करेगी.
इस पर ग्रामीण शांत हुए और जल्द कार्रवाई के आश्वासन पर मान गए. करीब 3 घंटे के बाद सुलताना चनाना रोड से जाम हटाया गया. जाम के दौरान दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. चिड़ावा थानाधिकारी इंद्र प्रकाश यादव ने बताया कि मामले में एक युवक को दस्तयाब किया गया है. वहीं पीड़ित का चिड़ावा अस्पताल में मेडिकल करवाया गया है. पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
रिपोर्टर - संदीप केड़िया
झुंझुनूं की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें : Earthquake in Rajasthan : राजस्थान में भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 4.1 रही तीव्रता
ये भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal : सोमवार को मकर परेशानी का करेंगे मुकाबला, सिंह आज जिद्द से बचें