Jhunjhunu:  झुंझुनू के मुकुंदगढ़ थाने में एक विवाहिता ने देवर के खिलाफ कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने और वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज करवाया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एसएचओ रामस्वरूप बराला ने जानकारी देते हुए बताया कि विवाहिता ने इस संबंध में रिपोर्ट दी है कि उसकी शादी 24 अक्टूबर 2016 को हुई थी. वहीं,  शादी के 3 महीने बाद जब वह घर पर अकेली थी तो उसके देवर ने उससे दुष्कर्म करने का प्रयास किया. 


यह भी पढ़ेंः देवा गुर्जर हत्याकांड: SIT को मिला जांच का जिम्मा, SP केसर सिंह शेखावत करेंगे लीड


वहीं, जब परिजनों को इसके बारे में बताया गया तो इज्जत का हवाला देकर बात को दबा दिया गया. इसके बाद देवर को आर्मी की तैयारी के लिए हॉस्टल भेज दिया गया. इसी के चलते फरवरी 2021 में वह हॉस्टल से वापस घर आ गया. एक दिन जब उसकी सास बाजार गई हुई तो पीछे से उसने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिला दिया और वह बेहोश हो गई. 


इसके बाद देवर ने उससे दुष्कर्म किया और वीडियो बना लिया. बाद में वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार ब्लैकमेल करता रहा और कई बार उससे दुष्कर्म किया. वहीं, अब पीड़िता की रिपोर्ट पर मुकुंदगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल करवाया. 


Reporter- Sandeep Kedia