नवलगढ़ में बाप-बेटे पर बदमाशों ने किया लाठी-सरियों से हमला, सामने आया सीसीटीवी वीडियो
झुंझुनूं के कोलसिया में एक बाप-बेटे पर बदमाशों ने ना केवल लाठियों-सरियों से हमला किया, बल्कि गाड़ी चढाकर मारने का भी प्रयास किया.
Nawalgarh: झुंझुनूं के कोलसिया में एक बाप-बेटे पर बदमाशों ने ना केवल लाठियों-सरियों से हमला किया, बल्कि गाड़ी चढाकर मारने का भी प्रयास किया. घटना के दो दिन बाद अब वारदात का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें करीब 10 मिनट तक बदमाशों ने आधी रात को जमकर उत्पात मचाया और फिल्मी स्टाइल में गाड़ी दौड़ाने के अलावा मारपीट तक की. जानकारी के मुताबिक कोलसिया के परविंद्र ने गांव के बस स्टैंड से आगे मेन बाजार में चौधरी जनरल स्टोर एवं बुक डिपो के नाम से दुकान कर रखी है.
24 जून की रात परविंद्र व उसका 14 वर्षीय बेटा यश दुकान पर साफ-सफाई कर रहे थे. अचानक एक थार जीप आई. थार जीप में सवार युवकों ने ताबड़तोड़ दोनों पर हमला बोल दिया. इस बारे में पीड़ित के भाई अमरचंद दूत ने मुकदमा दर्ज कराया है. रिपोर्ट के अनुसार बताया गया है कि उसके भाई की परविन्द्र दूत व परविंद्र के बेटे पर कोलसिया का सुरेंद्र, पुरोहितों का बास का संजय संजू कुलहरि, धर्मेंद्र, कोलसिया का प्रवीण तथा 15-20 अन्य युवकों ने सरिए, लाठिया व धारदार हथियार लेकर दुकान में घुसकर जानलेवा हमला कर दिया.
इसके बाद आरोपी परविंद्र के साथ दुकान के पीछे मारपीट करते रहे. यश के परिवार के लोगों ने रिश्तेदारों को इस बारे में सूचना दी, जिस पर लोग एकत्रित हो गए. आरोपी परविंद्र को मरा हुआ समझकर भाग निकले. आरोपियों ने परविंद्र के गले से सोने की चेन तोड़ ली व गल्ले से 17 हजार रुपए निकाल लिए. आरोपी परविंद्र व यश के साथ लाठी व सरियों से मारते हुए दुकान से बाहर ले गए. इसके बाद आरोपियों ने जान से मारने की नियत से गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया.
इस मारपीट में यश के दोनों हाथ फ्रैक्चर हो गए. परविंद्र के सिर में गंभीर चोटे आई है. यश जख्मी हालत में वहां से भाग कर पास में स्थित अपने घर पहुंचा. आरोपियों ने यश को मारने के लिए गाड़ी दौड़ाई, लेकिन यश ने मकान का गेट बंद कर लिया. इसके बाद आरोपियों ने उसे घर के चारों तरफ गाड़ी दौड़ाई व पत्थर फेंके. इसके बाद घायलों को प्राइवेट गाड़ी से जिला अस्पताल ने जाया गया. जहां से सीकर रेफर कर दिया गया. देर रात्रि में दोबारा आरोपियों ने परविंद्र के घर के पास गाड़ी में सवार होकर आए और कहा कि हमे पांच लाख रुपए दे देना, वरना अब की बार पूरे परिवार को जान से खत्म कर देंगे. मारपीट की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पीड़ित के भाई ने इस रिकार्डिंग का उल्लेख रिपोर्ट में भी किया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल दोनों घायल बाप-बेटे का इलाज सीकर में चल रहा है.
Report- Sandeep Kedia
यह भी पढ़ें- पति गया था गुजरात, पत्नी ने बनाए पड़ोसी युवक के साथ अवैध संबंध, अंजाम मौत
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें