झुंझुनूं न्यूज: झुंझुनूं से निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र भांबू के तूफानी जनसंपर्क दौरे लगातार जारी है. जिसके कारण वैसे तो कांग्रेस और भाजपा, दोनों की नींद उड़ी हुई है लेकिन खासकर भाजपा का वोट बैंक खिसकता नजर आ रहा है. हर गांव और शहर के वार्डों में हजारों की संख्या में पहुंच रहे लोगों ने झुंझुनूं के समीकरणों में भांबू की दमदार उपस्थिति को दर्ज करवा दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज भी राजेंद्र भांबू ने पूर्व विधायक डॉ. मूलसिंह शेखावत के साथ एक दर्जन से अधिक गांवों चारणवास, मालसर, पातुसरी, इस्लामपुर, मालुपूरा, क्यामसर, भड़ौंदा कलां, कुलोद कलां, खाजपुर के अलावा बगड़ कस्बे के बगड़ चौक व कुमावत कॉलोनी में नुक्कड़ बैठकों को संबोधित किया. इस मौके पर भांबू ने कहा कि यदि इस बार झुंझुनूं विधानसभा ने परिवर्तन नहीं किया तो आगामी 50 सालों तक एक परिवार ही यहां का नेतृत्व करेगा जिनके पास ना तो कोई विजन है और ना ही वे किसी के सुख—दुख में भागीदार रहते है.


उन्होंने कहा कि वे मानव सेवा के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे है. जिसमें हर वर्ग का साथ मिल रहा है. उनके दरवाजे हर वर्ग के लिए हमेशा खुले थे और आगे भी रहेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि यदि जनता उन्हें जीताकर भेजती है तो निश्चित तौर पर पहली प्राथमिकता यमुना नहर का पानी झुंझुनूं लाना होगा. इसके लिए सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ी जाएगी. इस दौरान सुरेश आर्य में सामाजिक समरसता के गीतों द्वारा उपस्थित लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया. गांवों में ग्रामीणों ने भांबू को फलों और लड्डूओं से तोला और युवाओं ने बाइक रैली निकालकर स्वागत किया.


यह भी पढ़ें- 


कांग्रेस के 7 वादों पर BJP प्रत्याशी गोपाल शर्मा का प्रहार, दिया यह बड़ा बयान


विद्याधरनगर में दिया कुमारी का जनसंपर्क, बोलीं- 25 नवम्बर को जनता देगी करारा जवाब