Incredible India Portal: बस एक क्लिक में यहां मिलेगी राजस्थान प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों की जानकारी
Rajasthan News: राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग की वेबसाइट व केन्द्र सरकार के पोर्टल अतुल्य भारत पर राजस्थान के पर्यटन स्थलों की तस्वीरें और संक्षिप्त जानकारी अपलोड की जाएगी, जिससे यहां आने वाले लोगों को उचित जानकारी मिल सके.
Jhunjhunu News: जयपुर के आमेर किले का विश्व प्रसिद्ध शीश महल हो या भरतपुर के केवलादेव राष्ट्रीय पक्षी उद्यान में कलरव करते परिंदे या फिर रणथम्भौर में दहाड़ते बाघ या फिर शेखावाटी की हवेलियों के भित्ति चित्र, इन सभी की जानकारी अब देश-विदेश में बैठे लोगों को पहले की तुलना में बेहतर व रोचक तरीके से मिलेगी. केन्द्र सरकार के पर्यटन मंत्रालय की पहल पर इसकी शुरुआत झुंझुनूं समेत राजस्थान के चौदह पर्यटक स्वागत केंद्र से की गई है.
अब अतुल्य भारत पोर्टल पर मिलेगी जानकारी
अब राजस्थान के प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों के फोटो व उनकी संक्षिप्त जानकारी केन्द्र सरकार के पोर्टल अतुल्य भारत पर अपलोड की जाएगी. इसके लिए एक्सपर्ट फोटोग्राफरों की मदद ली जा रही है. सूत्रों के मुताबिक सरकार के पर्यटन विभाग के अधिकारी फोटोग्राफी व जानकारी अपडेट कर रहे हैं. अभी जो जानकारी दी गई है, वह कई वर्ष पुरानी है. फोटोग्राफ भी बेहतर नहीं हैं. ऐसे में एक्सपर्ट फोटोग्राफर से बेहतरीन तस्वीरें खिंचवाई जा रही हैं, ताकी पर्यटकों को उचित जानकारी देकर आकर्षित किया जा सके. सरकार की इस पहल से राजस्थान में आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी.
इन जगहों की करवाई जा रही फोटोग्राफी
पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक देवेंद्र कुमार ने बताया कि झुंझुनूं जिले के पर्यटन स्थल मंडावा, नवलगढ़, चूड़ी अजीतगढ़, डूंडलोद, झुंझुनू शहर, पिलानी, बिसाऊ, महनसर, लोहार्गल धाम, अलसीसर, बगड़ आदि के प्रसिद्ध पर्यटक स्मारकों, हवेलियों, कुओं, बावड़ियों, ग्रामीण परिवेश की फोटोग्राफी करवाई जा रही है. जिले के पर्यटन स्थलों की नवीनतम फोटोग्राफी करवाई जा रही है. बाद में इसकी विशेषता के साथ राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग की वेबसाइट व केन्द्र सरकार के पोर्टल अतुल्य भारत पर अपलोड की जाएगी. इससे यहां के पर्यटक स्थलों का प्रचार प्रसार बढ़ेगा. जिले के पर्यटन में वृद्धि हो सकेगी.
ये भी पढ़ें- Sikar News: ट्रेन के आगे कूदकर व्यक्ति ने दी जान, मरने पहले नोट लिखकर बताई वजह