Jhunjhunu: जयपुर विकास प्राधिकरण जयपुर के आयुक्त और सीनियर आईएएस रवि जैन का झुंझुनूं से काफी गहरा नाता है. वे जब भी यहां आते है ना केवल लोगों से मिलकर खुश होते है. बल्कि अपनी पुरानी यादें भी ताजा करते है. इसी क्रम में रवि जैन एक बार ​फिर झुंझुनूं आए तो उनसे मिलने वालों का तांता लगा रहा. दरअसल रवि जैन झुंझुनूं के नयासर गांव में बनाए गए पशु-पक्षियों के शेल्टर होम का उद्घाटन करने आए थे. यहां पर पशु पक्षी प्रेमी डॉ. अनिल खीचड़ द्वारा बनाए गए निशुल्क सेल्टर होम का शुभारंभ किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मंजू बाला तथा महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला मौजूद थे. इस मौके पर रवि जैन ने फिर से अपनी दिल की बात कही और कहते कहते भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि उन्होंने झुंझुनूं में 13 महीने का कार्यकाल बतौर कलेक्टर पूरा किया था. इस दौरान यहां के लोगों के साथ मिल जुलकर, उनसे विचार विमर्श कर काफी काम किए.


उन्होंने कहा कि झुंझुनूं में जो अपनत्व और अपनापन महसूस होता है. वो और कहीं भी महसूस नहीं किया. उन्होंने बताया कि आज भी झुंझुनूं के लोग उनसे जुड़े हुए है. फोन करते है. जब भी जयपुर आते है तो बेहिचक मुझसे ना केवल मिलते है. बल्कि मैं भी झुंझुनूं आता हूं तो मेरे मान सम्मान में पलक पांवड़े बिछाए रहते है. जिससे मैं भी भावुक हो जाता हूं. उन्होंने कहा कि आज मैं काफी दिनों बाद आया हूं. लेकिन फिर भी झुंझुनूं के लोग जिस तरह से ​मुझसे मिल रहे है. मुझे काफी खुशी मिल रही है.


इस मौके पर उन्होंने डॉ. अनिल खीचड़ द्वारा बनाए गए सेल्टर होम की तारीफ की और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि डॉ. खीचड़ का प्रयास, निसंदेह पशु—पक्षियों के लिए जीवनदार साबित होगा. इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर लक्ष्मणसिंह मील, उमेश कस्वां, नीरूसिंह अजाड़ी, अहमद अली भाटी, शेरसिंह पूनियां, ओमप्रकाश पूनियां, डॉ. नरेंद्र काजला, नेमीचंद आबूसर, कैप्टन अमरचंद खेदड़, अमित कुमावत, रघुवीरसिंह, शुभकरण, डॉ. संतकुमार, अशोक मांजू, कपित चौधरी, रविंद्र कुमार, शिवकरण चाहर, सुरेंद्र आबूसरिया, ओमप्रकाश खीचड़, राजपाल खीचड़, श्रवण खीचड़, अनिल, अविनाश जांगिड़ थे.


डॉ. अनिल खीचड़ ने बताया कि विनोद खींचड एंड भजन मंडली की ओर से भजनों की प्रस्तुति दी गई. प्रधानाचार्य राजेंद्र खीचड़ ने संस्थान की ओर से किए जाने वाले सेवा कार्यों की जानकारी दी. इस दौरान संकेत दूलड़, अरबाज खान, अक्षत, नितिन, सुनील, सौरव, बजरंगलाल त्रिलोक समेत अन्य लोग मौजूद रहे. गायकार जाकिर अब्बासी ने गीत की प्रस्तुति दी.


ये भी पढ़े..


इस्तीफा देने वाले कांग्रेस विधायकों की बढ़ी मुसीबत, हाईकोर्ट ने विधानसभा स्पीकर और सचिव से मांगा जवाब


राहुल गांधी की यात्रा में चर्चा का विषय बनी सचिन पायलट की ये टी-शर्ट, जाने क्या है वजह


 


 


Sandeep Kedia