झुंझुनूं: जिले में बीते दिन एसीबी ने कार्रवाई करते हुए एक महिला पटवारी को चार हजार रुपए की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है, एसीबी झुंझुनूं के एएसपी इस्माइल खान ने बताया कि परिवादी बंशीलाल ने एसीबी को सूचना दी कि उसके किसान क्रेडिट कार्ड के लिए उसे रहन करवाना था. जिसके बाद उसे लोन मिल सके. रहन की पहली अप्रुवल पटवारी से मिलनी थी. इस काम के लिए बास नानग की पटवारी सुशीला द्वारा किया जाना था. जो इस कार्य के लिए पांच हजार रुपए की रिश्वत मांग रही है, जिस पर एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करवाया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 शिकायत सत्यापन के दौरान यह सौदा पांच हजार रुपए में तय हुआ और इसी पल पटवारी ने 500 रुपए ले लिए. तय सौदे के मुताबिक आज महिला पटवारी सुशीला ने परिवादी को पटवार घर में ही बुला लिया और चार हजार रूपए लेकर अपने पर्स में रख लिए. एसीबी ने महिला पटवारी को दबोचकर रिश्वत की रकम बरामद कर ली है. जिसे जयपुर के विशेष एसीबी कोर्ट में पेश किया जाएगा.


Reporter- Sandeep Kedia


ये भी पढ़ें- दूदू में 20 लाख की चोरी: घर के पीछे का जंगला तोड़कर घुसे चोर, 40 तोला सोना, 4 किलो चांदी समेत नगदी की पार