झुंझुनूंः ACB ने महिला पटवारी को किया ट्रेप, 4 हजार रु. की रिश्वत के साथ पकड़ा, KCC अपडेट से जुड़ा है मामला
झुंझुनूं के बास नानग की पटवारी सुशीला को ACB ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है. केसीसी के ऑनलाइन खाता अपडेट के लिए उसने रिश्वत मांगी थी.
झुंझुनूं: जिले में बीते दिन एसीबी ने कार्रवाई करते हुए एक महिला पटवारी को चार हजार रुपए की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है, एसीबी झुंझुनूं के एएसपी इस्माइल खान ने बताया कि परिवादी बंशीलाल ने एसीबी को सूचना दी कि उसके किसान क्रेडिट कार्ड के लिए उसे रहन करवाना था. जिसके बाद उसे लोन मिल सके. रहन की पहली अप्रुवल पटवारी से मिलनी थी. इस काम के लिए बास नानग की पटवारी सुशीला द्वारा किया जाना था. जो इस कार्य के लिए पांच हजार रुपए की रिश्वत मांग रही है, जिस पर एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करवाया.
शिकायत सत्यापन के दौरान यह सौदा पांच हजार रुपए में तय हुआ और इसी पल पटवारी ने 500 रुपए ले लिए. तय सौदे के मुताबिक आज महिला पटवारी सुशीला ने परिवादी को पटवार घर में ही बुला लिया और चार हजार रूपए लेकर अपने पर्स में रख लिए. एसीबी ने महिला पटवारी को दबोचकर रिश्वत की रकम बरामद कर ली है. जिसे जयपुर के विशेष एसीबी कोर्ट में पेश किया जाएगा.
Reporter- Sandeep Kedia
ये भी पढ़ें- दूदू में 20 लाख की चोरी: घर के पीछे का जंगला तोड़कर घुसे चोर, 40 तोला सोना, 4 किलो चांदी समेत नगदी की पार