लोकसभा चुनाव को लेकर झुंझुनूं प्रशासन हुआ अलर्ट, मतदान के दिन 35 केन्द्रीय बलों की टुकड़ी होगी तैनात
Jhunjhunu: झुंझुनूं में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी चिन्मयी गोपाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनावी तैयारी की जानकारी दी.
Jhunjhunu: झुंझुनूं में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी चिन्मयी गोपाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनावी तैयारी की जानकारी दी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला कलेक्टर ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन की तैयारी के बारे में जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए प्रशासन पूर्ण रूप से तैयार हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि झुंझुनू लोकसभा क्षेत्र में 20 लाख 61 हजार 889 मतदाता है. जिनमें 29 हजार 576 सर्विस वोटर्स है. लोकसभा आम चुनाव में पहली बार पात्र मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा दी जाएगी. जिसमें 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग श्रेणी के विशेष योग्यजन मतदाताओं के लिए होम वोटिंग की पहल की गई है. इसके तहत बूथ लेवल अधिकारी द्वारा घर-घर जाकर हम वोटिंग की सुविधा के लिए योग्य मतदाताओं को इसके संबंध में जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी एवं फोर्म 12 डी भरवाया जाएगा.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि महत्वपूर्ण मतदान केंद्रों व संवेदनशील क्षेत्रों में स्थित मतदान केंद्रों शाहिद कुल मतदान केदो के 50 फ़ीसदी से ज्यादा मतदान केंद्रों पर लाइव वेब कास्टिंग की जाएगी. आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने को लेकर पुलिस ने भी कमर कस ली है. लोकसभा चुनाव के दौरान केंद्रीय पुलिस फोर्सेस की 35 टुकड़ियों मौजूद रहेगी. जिनके लगभग 39 हजार सशस्त्र पुलिसकर्मी निष्पक्ष व भय मुक्त चुनाव करवाने के लिए मतदान केंद्रों पर तैनात रहेंगे.
उन्होंने बताया कि वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जाएगा एवं गुंडा एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाएगी. हरियाणा के सीमावर्ती क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा से निगरानी की जाएगी. लोकसभा आम चुनाव 2024 के दौरान प्राप्त होने वाली शिकायतों एवं सूचनाओं की मॉनिटरिंग एवं त्वरित कार्रवाई के लिए कलेक्टे्रट के कमरा नम्बर 118 में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है . जिसके दूरभाष नम्बर 01592-231002 एवं टोल फ्री नम्बर 01592-1950 है.
जिला निर्वाचन अधिकारी चिन्मयी गोपाल ने बताया कि यह नियत्रण कक्ष तीन पारियों में 24 घंटे के लिए कार्यरत रहेगा. नियंत्रण कक्ष में 1950 वोटर हैल्पलाईन, सीविजिल, जिला नियंत्रण कक्ष, आदर्श आचार संहिता संबंधित कार्य की मॉनिटरिंग होगी.