Jhunjhunu news: शुक्रवार को पूरे प्रदेश में विभिन्न जगहों पर उप चुनाव होंगे. इसी क्रम में झुंझुनूं जिले में भी दो ग्राम पंचायतों के सरपंच और दो पंचायत समिति सदस्यों के चुनावों के लिए मतदान होगा. झुंझुनूं सूचना केंद्र में आज झुंझुनूं उपखंड क्षेत्र के उप चुनावों के लिए मतदान दलों को प्रशिक्षण दिया गया. रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम सुप्रिया कालेर व तहसीलदार महेंद्र मूंड ने पोलिंग पार्टियों को प्रशिक्षण दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SDM ने बताया कि सात मई को सुबह आठ बजे से मतदान होगा. वहीं नौ मई को पंचायत समिति सदस्य पद के लिए डाले गए मतों की गणना होगी. उन्होंने बताया कि नयासर ग्राम पंचायत के सरपंच का निधन होने के कारण रिक्त सीट पर हो रहे उप चुनाव के लिए पांच प्रत्याशी मैदान में है. जिसके लिए 5427 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान के लिए 8 बूथ बनाए गए है. इसी तरह झुंझुनूं पंचायत समिति के वार्ड नंबर चार के सदस्य का चयन सरकारी सेवा में हो जाने के कारण रिक्त हुए पद पर उप चुनावों के लिए छह बूथ तैयार किए गए है.


ये भी पढ़ें- पायलट बोले- मैंने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज की बुलंद तो कुछ लोगों को बात नहीं आई पसंद


यहां पर तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. इन प्रत्याशियों का चयन करने के लिए 4765 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. उन्होंने बताया कि नयासर गांव में सरपंच के उप चुनावों में मतदान के तुरंत बाद मतगणना कर चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा. वहीं पंचायत समिति सदस्य का चुनाव परिणाम नौ मई को घोषित होगा.