Jhunjhunu:  झुंझुनूं के सूचना केंद्र सभागार में जिला स्तरीय सप्तम राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस एवं धन्वतरि जयंती समारोह 2022 का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए महामंडलेश्वर स्वामी अर्जुनदास महाराज ने आयुर्वेद चिकित्सा की विशिष्ट विधाओं का उल्लेख करते हुए, आयुर्वेद की चिकित्सा विधाओं के अतिरिक्त आयुर्वेदीय जीवन शैली विधा को प्रकाशित किया. इस दौरान सीएमएचओ डॉ. राजकुमार डांगी ने भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त छह चिकित्सा विधाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला एवं वर्तमान परिप्रेक्ष्य में इन विधाओं के समन्वय पर बल दिया. पीआरओ हिमांशु सिंह, महावीर इंटरनेशनल अपेक्स के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल एवं मरूधर हर्बल के प्रबंध निदेशक राजेन्द्र कुमार सारड़ा ने भी विस्तार से आयुर्वेद की उपादेयता पर प्रकाश डाला.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आयुर्वेद विभाग झुंझुनूं के उप निदेशक डॉ.सुभाषचंद्र भारद्वाज ने समागत अतिथियों का स्वागत करते हुए, धन्वन्तरि जयंति व राष्ट्रीय आरोग्य दिवस के आयोजन की महत्ता को प्रकट किया. महामंडलेश्वर स्वामी अर्जुनदास महाराज के सानिध्य में भगवान धन्वन्तरि की पूजा अर्चना के पश्चात 3 भामाशाह व 18 विभागीय कार्मिकों को सम्मानित किया गया.


इस दौरान भामाशाह वर्ग में सेठ ताराचंद खेतान रामपुरा, बृजेंद्र सिंह आबूसरिया आबूसर, अब्दुल कय्यूम फातिमा फार्मेसी नूआं, चिकित्सक वर्ग में डॉ. महेश कुमार माटोलिया, बीडीके अस्पताल झुंझुनूं, डॉ. राजेंद्र कुमावत ढहरयान बावड़ी, डॉ.कविता कुमावत भालोठ, डॉ. राकेश माहिच बलरिया, डॉ. सुनिता कुमारी बड़वासी, डॉ. केशर काजला बेरी, डॉ. पवन कुमार माकड़ो नर्स कंपाउंडर वर्ग में मेहरबानी झुंझुनूं, मंजू झाझड़िया डूमोली खुर्द, सुमन लुट्टू, ऋतु सागा, कपिल कुमार अलीपुर व अन्य वर्ग में नरेंद्र कुमार कनिष्ठ सहायक, राजबाला नीम की ढाणी, रतन सिंह जैतपुरा, संदीप शर्मा केहरपुरा कलां, योग प्रशिक्षक पवन कुमार आलड़िया खाजपुर नया, पूनम कुमारी अलीपुर को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन डॉ. जितेन्द्र स्वामी ने किया.


Reporter - Sandeep Kedia


यह भी पढ़ेंः 


Dhanteras 2022: धनतेरस पर करें धनिया से ये छोटा सा उपाय, पलट के रख देगी आपकी पूरी जिंदगी..