झुंझुनूं: पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझड़िया की हत्या के मामले का मुख्य आरोपी गब्बर गिरफ्तार
पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी और आदतन बदमाश हमीरी कलां निवासी अरविंद उर्फ गब्बर पुत्र सुभाषचंद्र जाट को गिरफ्तार किया है. अरविंद उर्फ गब्बर खुद की एक गैंग भी चलाता था.
Jhunjhunu: राजस्थान के झुंझुनूं के बगड़ थाना इलाके के भड़ौंदा गांव में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझड़िया की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी और आदतन बदमाश हमीरी कलां निवासी अरविंद उर्फ गब्बर पुत्र सुभाषचंद्र जाट को गिरफ्तार किया है. अरविंद उर्फ गब्बर खुद की एक गैंग भी चलाता था. पुलिस ने इस पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.
आज इस मामले में प्रेस कांफ्रेंस कर एसपी मृदुल कच्छावा ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझड़िया की हत्या के मामले में पुलिस ने अब तक नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था.
वहीं, मुख्य आरोपी अरविंद उर्फ गब्बर की तलाश की जा रही थी, जिसके लिए टीमें गुजरात-राजस्थान बॉर्डर पर गब्बर की तलाश कर रही थी. इसी दरमियान पुलिस को सूचना मिली कि गब्बर उदयपुर और खैरवाड़ा इलाके में फरारी काट रहा है, जिस पर पुलिस ने सादा वर्दी में सर्च शुरू किया.
इसी दौरान उन्हें एक जगह पर गाड़ी के साथ गब्बर दिखाई दिया, जो पुलिस से भागता रहा. पुलिस ने नॉन स्टॉप करीब 30 किलोमीटर तक गब्बर का फिल्मी स्टाइल में पीछा किया और उसे दबोच लिया. पुलिस ने इस मामले में न केवल गब्बर को गिरफ्तार किया है बल्कि वारदात में काम ली गई एक गाड़ी भी जब्त की है.
Reporter- Sandeep Kedia
यह भी पढ़ेंः
अजय माकन ने सोनिया गांधी को सौंपी रिपोर्ट, गहलोत को क्लीनचिट, धारीवाल समेत नपेंगे ये बड़े नेता
Rajasthan Crisis : कौन हैं शांति धारीवाल, जो अशोक गहलोत के लिए आलाकमान से भिड़ गए