jhunjhunu News: झुनझूनूं में एक परिवार को लुटेरी दुल्हन के जरिए लाखों की लूट का मामला सामने आया है. मामला सामने आने पर पीड़ित परिवार ने बताया कि वह दो लाख 80 रूपए देकर नोटेरी पर लिखा पढ़ी करके दुल्हन को घर लाए थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर राजस्थान टूरिज्म की धूम, इंस्टाग्राम पर 5 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स


मामला झुंझुनूं के बुहाना थाना इलाके के नानवास गांव का है. जहां पर एक बार फिर लुटेरी दुल्हन के कारनामें सामने आए है. जिसमें नई नवेली दुल्हन शादी की रात को ही चकमा देकर पैसे-  गहने लेकर फरार हो गई. 


पीड़ित पक्ष ने लुटेरी दुल्हन सहित दो अन्य के खिलाफ शादी कराने के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस के अनुसार नानवास गांव के कुलदीप कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि, हरियाणा के सतनाली के रहने वाले कंवर सैन ने शादी कराने के नाम पर उनसे 2 लाख 80 हजार रुपए लिए थे, रुपये मिलने के बाद धोखेबाज कंवर सैन से उसे पंजाब  ले जाकर उसकी शादी  फिरोजपुर के रूकना मगला में रहने वाली कोमल  के साथ करा दी.


विवाह से पहले उसने अपनी दुल्हन के लिए  सोने-चांदी के आभूषण बनवाएं थे. पंजाब में शादी करने के बाद गांव आते-आते  रात हो गई थी. रास्ते में उसे और उसके परिवार को रात में नींद आ गई. सुबह जब नींद से आंख  खुली तो नव विवाहिता, सोने-चांदी के आभूषण और नकदी लेकर  गायब मिली.  परेशान हालत में पीड़ित ने कोमल, कंवर सैन, नवदीप सिंह  के खिलाफ विवाह के नाम पर 2 लाख 80 हजार रुपए, सोने-चांदी के आभूषण धोखे से हड़पने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश में जुट गई है.


ये भी पढ़ें- Rajasthan live News: पूर्व विधायक दिव्या मदेरणा बैठी पुलिस जीप में,पुलिस पर फोन पर बदतमीजी करने का लगाया आरोप