झुंझुनूं : उदयपुरवाटी पंचायत समिति की बैठक में पहुंचे मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा, कहा- जवाब जोधपुर में जाकर दूंगा
उदयपुरवाटी पंचायत समिति की बैठक में मंत्री राजेंद्र गुढ़ा शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि इसका जवाब यहां कहां दूं, जोधपुर में ही जाकर ही जवाब दूंगा. पौंख गांव में तीन दिन पहले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा को बिन पैंदे का लोटा बताया था.
उदयपुरवाटी: झुंझुनूं के उदयपुरवाटी से बड़ी खबर मिल रही है, झुंझुनूं के पौंख गांव में तीन दिन पहले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा को बिन पैंदे का लोटा बताया था. जिस पर आज उदयपुरवाटी में मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बस इतना ही कहकर अपने इरादे जता दिए हैं कि इसका जवाब यहां कहां दूं, जोधपुर में ही जाकर ही जवाब दूंगा. दरअसल राजेंद्र सिंह गुढ़ा शुक्रवार को उदयपुरवाटी में पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक में हिस्सा लेने आए थे.
बैठक के बाद पत्रकारों ने जब गजेंद्र सिंह के बयान को लेकर उनसे सवाल किया तो उन्होंने मुस्कुराते हुए बात को टाल दिया और कहा कि इसका जवाब मैं यहां नहीं, बल्कि जोधपुर में ही जाकर दूंगा। इससे जाहिर है कि गुढ़ा भी उसी अंदाज में गजेंद्र सिंह को जवाब देने के मूड में है. जिस अंदाज में गजेंद्र सिंह ने गुढ़ा के गांव आकर उन पर तंज मारा था.
बहरहाल, आज हुई उदयपुरवाटी पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक में नीमकाथाना की बजाय उदयपुरवाटी को जिला बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया. मंत्री गुढ़ा ने कहा कि इसके लिए वे जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलेंगे. इससे पहले बैठक में बिजली, पानी, सड़क आदि को लेकर चर्चा हुई. पानी की समस्या जनप्रतिनिधियों द्वारा बताए जाने पर गुढ़ा नाराज हुए और जमकर जलदाय विभाग के अधिकारियों को लताड़ भी लगाई.
रिपोर्टर- संदीप केडिया
ये भी पढ़ें- Viral Video: राजेंद्र गुढ़ा ने कहा, सचिन पायलट के साथ चट्टान की तरह साथ रहूंगा