Jhunjhunu latest News: राजस्थान के झुंझुनूं जिले में सूरजगढ़ थाना क्षेत्र इलाके के धीगड़िया गांव में 20 जूलाई को हुए खूनी संघर्ष में हुई तीन हत्याओं के मामले में तीन माह से फरार चल रहे आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. थाना अधिकारी सुखदेव सिंह ने बताया कि धीगंडिया निवासी विकास पुत्र बाबूलाल ब्राह्मण ने थाने में 20 जूलाई को थाने में रिपोर्ट पेश की थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- Baran News: बारां शहर में अपराधियों के हौंसले बुलंद, युवक पर धारदार हथियारों से...



जिसमें उसने बताया कि उनके परीवार के देवेंद्र पुत्र रामवतार, पुनित पुत्र रामोवतार, सरोज पत्नी रामोवतार, पवन पुत्र नेत्रराम, सलोचना पत्नी पवन, नेहा पुत्री पवन, टिना पुत्री पवन, आदीता पुत्र पवन, कुकी पुत्री पवन, सांवरमल पुत्र नेतराम व पुनित कि पत्नी व दो अन्य व्यक्ति ट्रैक्टर लेकर एक राय होकर हाथों में कुल्हाड़ी, चाकू व बरछी लेकर उनके खेत में घुस गए व उसके खेत को जबरदस्ती जोतने लगे. 


 



तब उसने व उसके भाई व पिता ने इनको खेत जोतने से मना किया. समझाइश करने लगे तभी अचानक से आरोपियों ने उस पर व उसके भाई सोनू तथा उसके पिता के साथ कुल्हड़ी, चाकू व फरसी से मारपीट करनी शुरू कर दी. मारपीट से मेरे भाई सोनू व पिता बाबुलाल व माता सरिता की मौत हो गई. 


 



विकास व प्रियंका को उक्त मारपीट में गंभीर चोटें आई है. मामले में पूर्व में आरोपियों की गिरफ्तारियां की गई. जिसमें घटना के बाद से फरार 20 हजार रूपये का ईनामी आरोपी पवन शर्मा पुत्र नेतराम शर्मा को टीम गठित कर गिरफ्तार किया गया.