Jhunjhunu: झुंझुनूं के मंड्रेला में डॉ.नेहरा अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया गया है. मामले को लेकर परिजन नाराज हैं. अस्पताल के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं.जिसके बाद परिजनों ने शव लेने से इंकार कर दिया है, तो वहीं सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण अस्पताल के बाहर धरना देकर बैठ गए हैं. जानकारी के मुताबिक चूरू जिले की नौरगपुरा की एक महिला इलाज कराने के लिए सोमवार सुबह डॉ. नेहा मल्टी स्पेशिलिटी अस्पताल आई थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिसे चिकित्सकों ने भर्ती कर लिया और शाम तक इस महिला की मौत हो गई. मौत होने के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया और शव लेने से इंकार कर दिया. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाए. क्योंकि महिला खुद चलकर अस्पताल आई और अस्पताल के चिकित्सकों ने गलत इलाज दिया.


जिसके कारण महिला की तबियत ज्यादा बिगड़ गई और मौत हो गई. परिजनों व ग्रामीणों ने मांग की है कि महिला के शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से कराया जाए. जिसमें उनके भी लोग शामिल हो. इसके अलावा अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ 302 का मामला दर्ज किया जाए.


साथ ही साथ सभी चिकित्सकों की डिग्रियों की भी जांच की जाए. मौके पर परिजनों के साथ सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद है। जो अस्पताल के खिलाफ नारेबाजी कर रहे है. इधर स्थिति को देखते हुए मंड्रेला और पिलानी पुलिस मौके पर मौजूद है. इससे पहले चिड़ावा डीएसपी सुरेश शर्मा, पिलानी सीआई रणजीत सेवदा तथा मंड्रेला एसएचओ सत्यनारायण ने परिजनों को समझाने की कोशिश की.


लेकिन परिजन अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं. परिजनों का यहां तक आरोप है कि पूर्व में भी डॉ. नेहरा मल्टी स्पेशिलिटी अस्पताल में ईलाज में लापरवाही के कारण कई मौत हो गई है. इस मामले में भी अभी अस्पताल प्रबंधन की ओर से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है.


ये भी पढ़ें- शेखावत बोले- राजस्थान में भाजपा की सरकार बनना उतना ही जरुरी जितना सूर्य का उदय होना