Jhunjhunu news: झुंझुनूं के नूआं गांव के रहने वाले और भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष जाकिर झुंझुनूंवाला ने भाजपा से अपना नाता तोड़ लिया है. उन्होंने मंडावा विधायक रीटा चौधरी की मौजूदगी में कांग्रेस ज्वाइन की है. कांग्रेस प्रदेश महासचिव व मंडावा विधायक रीटा चौधरी ने दुपट्टा व बुके देकर कांग्रेस में शामिल किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 जिला मुख्यालय पर स्थित विद्यार्थी भवन में सैंकड़ों समर्थको के साथ जाकिर झुंझुनूंवाला ने कॉंग्रेस का हाथ यह कहते हुए पकड़ा कि भाजपा की केन्द्र में सरकार जिस मक़सद को लेकर शासन में आई उसे भूलकर जाति व धर्म की ओछी राजनीति में लग गई. भाजपा पूरे दिन हिंदू मुस्लिम के बीच कैसे दरार डाली जाए. सिर्फ यही राजनीति करने में लग गई हैं.


 जाकिर झुंझुनूंवाला ने कहा कि देश को आज़ादी दिलवाने वाली पार्टी कांग्रेस, हिंदुस्तान को जोड़ने के प्रयास में लगी रहती हैं. जबकि भाजपा का आजादी में कभी कोई योगदान नहीं रहा और आज भी भाजपा अंग्रेजों की नीतियों पर चलते हुए देश को जोड़ने की जगह तोड़ने के प्रयास में लगी हुई हैं.


 इस अवसर पर नूआं सरपंच आबिद अली, नूआं मुस्लिम सदर कैप्टन मक़सूद खां, पूर्व सदर प्रिंसीपल हसन अली, कप्तान जंगशेर खां, कप्तान इकराम खां, कप्तान इश्तियाक खां, कप्तान अबरार खां, मास्टर अली हसन, रिटायर्ड सीआई नियाज़ खां, मास्टर महमूद खां, गुलज़ार फौजी, महमूद ग्रामसेवक, सूबेदार इश्तियाक खां, खुशी मोहम्मद, डॉ. कय्यूम किलानिया, पार्षद शमसेर खां, पार्षद अली शेर, पार्षद खुर्शीद काजी, पार्षद यूनुस भाटी, हमीद थानेदार, हाजी अनवार खां, हाजी सलीक भाईजान, जामा मस्जिद इमाम अब्बास अली, कायमखानी सदर सफीक खां, मास्टर लियाकत अली, स्टेशन मास्टर यूनुस खां, सचिव सज्जाद खां, यूनुस खां पंच, इक़बाल खां, मुस्तफा मामा, अली हसन टुनि, अली शेर पंच, सूबेदार अनीश खां, नदीम सेठी, ईशाक लाइनमैन, मास्टर अशफ़ाक़ खां, गुलाम मुश्तफ़ा, अय्याज मामा, हवलदार हनीफ अली, शरीफ भाटी, गुलाम नबी भाटी, इक़बाल ठेकेदार, लेक्चर अब्दुल्ला खां, लेक्चर रियाज खां, लेक्चर इन्तेजार खां, सरवर खां, हाफ़िज खां, रफ़ीक भिश्ती, इन्तेजार किलानिया, आबिद अली, शमशाद फौजी, फिरोज गांधी, हवलदार रफ़ीक खां आदि सैंकड़ों समर्थकों के साथ पार्टी जॉइन की.