Jhunjhunu: केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को लेकर गांव में कैंप का आयोजन, जिला कलेक्टर ने लिया जायजा
Jhunjhunu news: केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को लेकर गांव गांव कैम्प. विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित किये जा रहें कैम्प. जिला कलेक्टर बचनेश अग्रवाल गांवों में पहुंच कैम्पों का ले रहें जायजा.
Jhunjhunu news: केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को लेकर गांव गांव कैम्प. विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित किये जा रहें कैम्प. जिला कलेक्टर बचनेश अग्रवाल गांवों में पहुंच कैम्पों का ले रहें जायजा. ग्रामीणों से संवाद कर केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की दे रहे जानकारी. कलेक्टर ने कहा सभी योजनाओं में पंजीयन से होगा विकसित भारत का सपना साकार. केड गांव में अधिकारियों को दिए ग्रामीणों की समस्याओं के निस्तारण के निर्देश.
विकसित भारत संकल्प यात्रा
केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने के लिए जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा निरंतर जारी हैं . जिला कलेक्टर बचनेश अग्रवाल ने केड पंचायत में चल रहे शिविर का निरीक्षण किया . जिला कलेक्टर ने शिविर में विभिन्न विभागों के द्वारा लगाई गई विभागवार स्टॉल्स का निरीक्षण कर विभिन्न योजनाओं में पंजीकरण की स्थिति के बारे में जानकारी ली.
शिविर में जिला कलेक्टर ने ग्रामीणों से संवाद किया एवं केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने ग्रामीणों से आयुष्मान कार्ड बनवाने, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में ई केवाईसी करवाने एवं वंचित किसानों को योजना में पंजीकरण कराने के लिए प्रेरित किया . उन्होंने कैंप में मौजूद बैंक के अधिकारियों को अधिक से अधिक ग्रामीणों का पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना एवं पीएम सुरक्षा बीमा योजना में पंजीकरण करने के निर्देश दिए.
उन्होंने ग्रामीण किसानों को बताया कि केंद्र सरकार की योजना के अंतर्गत पशुओं के ऊपर भी केसीसी कार्ड दिया जा रहा है. शिविर में कृषि विभाग के द्वारा मृदा स्वास्थ्य कार्ड एवं नैनो यूरिया के उपयोग के बारे में जानकारी दी. अटल पेंशन योजना एवं पीएम विश्वकर्म योजना का लाभ उठाने के लिए भी ग्रामीणों को प्रेरित किया.
जिला कलेक्टर ने ग्रामीणों को किया संबोधित
जिला कलेक्टर ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि झुंझुनू को नंबर वन बनाना है तो सभी योजनाओं में अधिक से अधिक पंजीकरण करवा विकसित भारत की संकल्पना साकार किया जा सकेगा. जिला कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना एवं संबंधित तहसीलदार एवं एसडीएम को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए .
यह भी पढ़ें:सर्द हवाओं ने बढ़ाई किसानों की चिंता,कृषि विभाग ने जारी की चेतावनी