Jhunjhunu: झुंझुनूं से इस वक्त की बड़ी खबर मिल रही है. सूबे के सीएम अशोक गहलोत कोरोना में अनाथ हुए बच्चों के साथ दिवाली सेलिब्रेशन करेंगे. इसके लिए पूरे प्रदेश के विभिन्न जिलों से ऐसे बच्चों को बुलाया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इनमें झुंझुनूं से भी नौ बच्चे शामिल है. जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने बताया कि कोरोना के दो साल बाद इस बार दिवाली उत्सव पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस बार की दिवाली के मौके पर झुंझुनूं जिले के नौ बच्चे ऐसे भी हैं, जिनके सिर से कोरोना के कारण माता—पिता का साया उठ गया है. 


यह भी पढे़ं- दीपावली पर आजमाएं ये 11 आसान महाउपाय, कंगाल भी सालभर के लिए हो जाएंगे मालामाल


इन बच्चों को इस दिवाली माता-पिता की कमी महसूस ना हो. इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ऐसे सभी बच्चों को मुख्यमंत्री आवास बुलाया है और सभी के साथ दिवाली मनाने का फैसला लिया है. 


इसी क्रम में कल सुबह आठ बजे झुंझुनूं से नौ बच्चे सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक मोहम्मद अशफाक के साथ रवाना हो गए. सीएम का इन बच्चों के साथ लंच का भी कार्यक्रम है.


Reporter- Sandeep Kedia


यह भी पढे़ं- Dhanteras 2022: धनतेरस पर खरीदें ये शुभ चीजें, 13 गुना धन की होगी बढ़ोतरी