Jhunjhunu News:एक्शन मोड में आयुक्त अनिता खीचड़,शहर का किया दौरा,अस्थायी अतिक्रमणों को हटाने के दिए निर्देश
Jhunjhunu News:राजस्थान के झुंझुनूं नगर परिषद की आयुक्त अनिता खीचड़ आज एक्शन मोड पर नजर आई.अनिता खीचड़ ने सड़क किनारे बने नालों में पड़ी गंदगी देखकर आयुक्त नाराज नजर आई.
Jhunjhunu News:राजस्थान के झुंझुनूं नगर परिषद की आयुक्त अनिता खीचड़ आज एक्शन मोड पर नजर आई.उन्होंने सुबह सुबह नगर परिषद के अधिकारियों के साथ शहर का दौरा किया और आवश्यक दिशा निर्देए दिए.
हवाई पट्टी सर्किल चौराहे से एक्सईएन वेदपाल गोदारा, एईएन लोकेश दूलड़, जेईएन राजेश कुमार तथा एसआई बाबूलाल चंदेल के साथ निकली अनिता खीचड़ ने सड़क किनारे बने नालों में पड़ी गंदगी देखकर आयुक्त नाराज नजर आई.
करीब एक दर्जन सफाई कर्मचारी भी मिले नदारद
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि सभी नालों की रात के समय नियमित रूप से सफाई हो. ताकि शहरवासियों को परेशानी ना हो और इन नालों की नियमित सफाई भी हो सके. इसके अलावा सड़क किनारे हो रखे अस्थायी अतिक्रमणों को हटाने के निर्देश दिए.
सभी को नाटिस जारी कर मांगा जाएगा जवाब
आयुक्त अनिता खीचड़ ने पीरूसिंह सर्किल के समीप बने सार्वजनिक शौचालय का भी निरीक्षण किया. जिसे लेकर उन्होंने इस शौचालय को भी सुलभ शौचालय की तरह संचालित करने के निर्देश दिए. ताकि ना केवल शौचालय का उपयोग हो. बल्कि इसकी नियमित साफ—सफाई भी हो सके.
अस्थायी अतिक्रमणों को भी हटाने के लिए दिए निर्देश
उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे रोजाना सुबह एक घंटे शहर का दौरा नियमित रूप से कर सफाई, रोशनी, अतिक्रमण सहित अन्य स्थितियों का जायजा लें. इससे पहले अनिता खीचड़ ने सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति को भी जांचा. करीब एक दर्जन सफाई कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं मिले.
जिन्हें नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा. आयुक्त अनिता खीचड़ ने बताया कि अब से नियमित शहर का दौरा होगा. ताकि सफाई व्यवस्था को दुरूस्त किया जा सके. वहीं अतिक्रमणों पर भी कार्रवाई होगी.
यह भी पढ़ें:Jhunjhunu Crime News: AAO पर सरेआम कुल्हाड़ी से किया वार,कार्यालय में मचा हड़कंप
यह भी पढ़ें:Jaisalmer News: पहली बार सर्वजातीय सामूहिक विवाह का आयोजन,11 मार्च को 7 फेरे लेंगे कई जोड़े