Jhunjhunu : झुंझुनूं में पशुपालन एवं डेयरी मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा- सरकार बिना ब्याज के देगी 1 लाख का ऋण
Minister Jora Ram Kumawat :पशुपालन, डेयरी, गोपालन व देवस्थान विभाग मंत्री जोराराम कुमावत आज झुंझुनूं दौरे पर रहे. आगे कहा कि सरकार द्वारा पशुपालकों को 1 लाख रुपए का ऋण बिना ब्याज के उपलब्ध करवाया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब पशुओं के इलाज के लिए एक कॉल में मोबाइल यूनिट वैन पहुंचेगी.
Jhunjhunu news, Minister Jora Ram Kumawat : पशुपालन, डेयरी, गोपालन व देवस्थान विभाग मंत्री जोराराम कुमावत आज झुंझुनूं दौरे पर रहे. मंत्री जोराराम कुमावत ने अम्बेडकर भवन में उजालों संस्था द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में शिरकत करते हुए रक्तदाताओं का हौंसला बढ़ाया.
झुंझुनूं पहुंचने पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंत्री जोराराम कुमावत का स्वागत किया. मंत्री जोराराम कुमावत ने पत्रकारों ने बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा सरकार पशुपालकों के लिए विशेष नवाचार कर रही हैं, ताकि पशुपालकों की पशुपालन में रुचि बढ़ें.
उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा पशुपालकों को 1 लाख रुपए का ऋण बिना ब्याज के उपलब्ध करवाया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब पशुओं के इलाज के लिए एक कॉल में मोबाइल यूनिट वैन पहुंचेगी.
प्रदेश भर में जल्द 536 मोबाइल यूनिट जल्द शुरू होगी। मोबाइल यूनिट के माध्यम से अब बीमार पशुओं को अस्पताल लाने की बजाय डॉक्टर्स मौके पर पहुंचकर पशु का इलाज करेंगे. कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद मंत्री जोराराम कुमावत राजगढ़ के लिए रवाना हुए.