Jhunjhunu News : झुंझुनूं जिले के सबसे बड़े राजकीय भगवानदास खेतान अस्पताल बीडीके में एक पीड़ित ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. अस्पताल के चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ पर आरोप है कि एमसीएच विंग में एक महिला के जुड़वा बच्चों में से एक का सुरक्षित प्रसव कराने के बाद दूसरे बच्चे की डिलीवरी अधूरी छोड़ दी गई. इसके कारण महिला को निजी अस्पताल ले जाना पड़ा, जहां दूसरा बच्चा मृत पैदा हुआ.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


पीड़ित महिला के जेठ सहदेव सैनी ने कोतवाली थाने में दी शिकायत में बताया कि अनिता सैनी पत्नी गोविंद सैनी को शुक्रवार रात प्रसव पीड़ा होने पर बीडीके अस्पताल लाया गया. जांच में पता चला कि महिला के पेट में जुड़वा बच्चे हैं. लेबर रूम में एक बच्चे का जन्म हो गया, लेकिन दूसरे बच्चे की नाल काट दी गई. इसके बाद चिकित्सकों ने महिला को किसी और अस्पताल ले जाने की सलाह दी.



वहीं इस मामले मे बीडीके अस्पताल के पीएमओ डॉ. राजवीर राव ने लापरवाही के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने परिजनों को दूसरे बच्चे की धड़कन नहीं होने की जानकारी दी थी. 



परिजनों ने अपनी मर्जी से महिला को निजी अस्पताल ले जाने का फैसला किया और लिखित में इसकी अनुमति ली गई थी . वहीं, परिजनों द्वारा इस मामले में कोतवाली थाने में परिवाद दिए जाने के बाद पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है.



Reporter- Ashok Kumar sharma