Jhnjhunu news: झुंझुनूं की शिक्षा नगरी पिलानी में सर्दी के मौसम में भी पेयजल का संकट बरकरार हैं . पानी के संकट की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए अब आंदोलन की राह पकड़ी जाएगी. पानी की समस्या के समाधान पर चर्चा को लेकर अग्रसेन भवन में कस्बे के लोगों की बैठक हुई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विद्या विहार और पिलानी में व्याप्त पानी की समस्या
 जिसमें दोनों नगरपालिका क्षेत्र विद्या विहार और पिलानी में व्याप्त पानी की समस्या को लेकर उपस्थित प्रबुद्धजनों ने अपनी अपनी बात रखी. बैठक में पानी की समस्या समाधान के लिए एक संघर्ष समिति के गठन का निर्णय लेते हुए दोनों ही नगरपालिका क्षेत्रों में पार्षदों के सहयोग से पहले हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा. दोनों पालिका क्षेत्र के नागरिकों के हस्ताक्षर करवाकर एक ज्ञापन तैयार होगा. जिसे लेकर संघर्ष समिति जयपुर तक पदयात्रा निकालेगी। संघर्ष समिति मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिलकर पानी की समस्या रखेंगे। साथ ही समाधान की मांग करेंगे.


 पानी की समस्या की आवाज उठी
 इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि जब—जब भी पानी की समस्या की आवाज उठती है. जनप्रतिनिधि और अधिकारी कोरे आश्वासन देते है। लेकिन परिणाम सिरे तक नहीं तक पहुंचता. यही कारण है कि सर्दी के मौसम में भी पीने के पानी की किल्लत है. आने वाली गर्मियों में तो हाल और भी अधिक बुरे हो जाएंगे.


पेयजल का संकट
आपको बता दें कि झुंझुनूं की शिक्षा नगरी कहे जाने वाली पिलानी में सर्दी के मौसम के साथ - साथ  पेयजल का संकट भी सता रहा है. पेयजल का संकट इतना बड़ गया की पानी की समस्या के समाधान के लिए अब आंदोलन की राह चलने की नौबत दिख रही है.  पानी की समस्या के समाधान पर चर्चा को लेकर अग्रसेन भवन में लोगों ने बैठक किया और निर्णय लिया गया की  पानी की समस्या समाधान के लिए विद्या विहार और पिलानी के नागरिकों के हस्ताक्षर करवाकर एक ज्ञापन तैयार होगा.


यह भी पढ़ें:शाहपुरा विधायक ने चेयरमैन की लगाई क्लास,कहा- कैमरे कब लगाओगे साहब