Jhunjhunu News: राजस्थान के झुंझुनूं जिले के गुढ़ागौड़जी में इन दिनों फर्जी पत्रकार बनकर अवैध वसूली का मामले जमकर सामने आ रहे है. खुद को पत्रकार बता कर यह लोग शराब के ठेकों, बस चालकों, डंफर चालकों और दुकानदारों से अवैध वसूली करते हैं.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोई अगर इनकी बात नहीं माने तो प्रसाशन को बुला कर उन पर कार्रवाई करने और उनका वीडियो वायरल करने की धमकी देते है. ऐसा ही मामला रविवार रात को सामने आया. रविवार रात को भोड़की रोड़ पर एक डंफर चालक मिट्टी लेकर आ रहा था. 


यह भी पढ़ेंः Rajasthan Crime: 6 साल की मासूम से खेत में युवक ने किया कुकर्म, बीवी चली गई थी मायके


अचानक एक एल्टो कार में सवार होकर चार पांच लोग आए और उसे मिट्टी का रवाना और रॉयल्टी दिखाने की बात कहने लगे. डंफर चालक ने कहा कि मिट्टी का रवाना कौन देगा, जिस पर उसे तहसीदार और खनिज विभाग को बुलाने की धमकी देते हुए खुद को पत्रकार बताया. 


डंफर चालक घबरा गया और डंफर लेकर भाग निकला. थोड़ी दूर बाद डंफर के आगे गाड़ी लगा कर डंफर चालक बनवारी लाल को नीचे उतार लिया और लाठियो से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे बनवारी लाल की रीढ़ की हड्डी में चोट आई. 


उसे बेहोश स्थिति में छोड़ कर यह लोग भाग निकले. लोगों ने डंफर चालक को प्राथमिक उपचार के लिए गुढ़ागौड़जी सीएचसी पहुंचाया, जहां से उसे गंभीर हालत में झुंझुनूं रेफर कर दिया. घायल चालक ने फर्जी पत्रकारों पर उसकी जेब से 10 हजार रुपये और हिसाब के जरूरी कागजात भी निकालने का आरोप लगाया है. घटना के बाद पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है. 


यह भी पढ़ेंः खाटू धाम में बनेगा नया रेलवे स्टेशन, श्याम मंदिर के बिल्कुल होगा पास