Jhunjhunu News: राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही 100 दिवसीय कार्य योजना के अंतर्गत आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण राजस्थान जयपुर के निर्देश पर झुंझुनूं सीएमएचओ डॉ. राजकुमार डांगी के निर्देशन पर चिड़ावा उपखंड के मंड्रेला में फूड लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन शिविर का आयोजन किया गया. व्यापार मंडल के सहयोग से उपरोक्त शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में खाद्य व्यापारियों के फूड लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन मौके पर ही बनाए गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंड्रेला मे लगा फूड लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन कैंप
शिविर में आए हुए व्यापारियों को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006, नियम एवं विनियम 2011 में निहित प्रावधानों एवं उपबंधओ की जानकारी दी गई. इस शिविर में खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया कि शिविर में रजिस्ट्रेशन के 45 आवेदन तथा लाइसेंस के 7 आवेदन प्राप्त हुए. इनमें सभी लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन को मौके पर ही जारी कर संबंधित खाद्य कारोबारकर्ता को वितरित किया गया.साथ ही आए सभी व्यापारियों को अंग दान के लिए जागरूक किया और स्वेच्छा से अंगदान करने को समझाया गया. 



साथ ही मोटे अनाज का महत्व भी समझाया गया
साथ ही मिलेट्स की उपयोगिता को समझाया गया कि मोटा अनाज स्वस्थ के लिए अतिआवश्यक है और अपने भोजन में शामिल करने के लिए प्रेरित किया. कैंप में सोनू पचार टेक्नीशियन, सुरेंद्र लाठ, जगदीश पूनियां, प्रवीण रूंगटा, मनोज सिंघल, संजय वालिया, सोनू, मुकेश रूंगटा, शुभम रूंगटा, अभिषेक टीबड़ा सहित व्यापार मंडल के अनेक व्यापारी उपस्थित थे.


आपको बता दें कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही 100 दिवसीय कार्य योजना के तहत चिड़ावा में सीएमएचओ डॉ. राजकुमार डांगी के निर्देश पर लगा कैंप. कैंप में मोटे अनाज का महत्व को समझाया गया. व्यापारियों को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006, नियम एवं विनियम 2011 में निहित प्रावधानों एवं उपबंधओ की जानकारी दी गई. 


यह भी पढ़ें: राजस्थान के इन जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी, पढ़ें अपडेट