Jhunjhunu News: झुंझुनूं जिले के बजावा गांव से बीकानेर नीमराणा की 765 केवी की हाईटेंशन लाइन गुजर रही है, जिसके लिए ठेकेदार अवैध रूप से हरे पेड़ो को उखाड़ रहे है. हरे पेड़ लाइन के ठेकेदार अपनी हठधर्मिता से प्रसाशन की बिना अनुमति के उखाड़ रहे है, जिससे किसानों में आक्रोश है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीकानेर से नीमराणा जाने वाली 765 केवी की हाइटेंशन लाइन का काम बजावा और खींवासर ग्राम पंचायत की रोही से गुजर रही है, जिसमे किसानों और प्रसाशन की बिना अनुमति के हरे पेड़ काटे जा रहे है. ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार को हाईटेंशन लाइन का काम करने वाले ठेकेदार आए, जिन्होंने किसानों की बिना अनुमति के जबरन खेतो में काम शुरू कर दिया.


जब किसानों और ग्रामीणों ने विरोध किया तो पुलिस को धमकी देते हुए किसानों को डरा दिया. ग्रामीणों ने हरे पेड़ काटने की शिकायत जिला कलक्टर को भी की है. ग्रामीणों ने बताया की यहाँ से लाइन गुजरने के बाद यहां का रेडिएशन इतना बढ़ जाएगा कि यहां पर स्थित इस घर मे रहना दूभर हो जाएगा. इसके साथ ही लाइन के नीचे किसानों के कुंए आ रहे है, जो कुँए किसी काम के नही रह पाएंगे, जिनका भी मुआवजा नहीं दिया जा रहा.