पिता को कॉल करके बताई बेटे की लाश की लोकेशन, शादीशुदा महिला से मिलने गया था बेचारा
Jhunjhunu News: मामला राजस्थान के झुंझुनू का है, जहां पर एक महिला के घर में घुस जाने पर लड़के को महिला के परिवार वालों ने इस कदर पीटा कि उसकी मौत हो गई. इसके बाद लड़का जिस महिला के घर में घुसा था, उसके घर वालों ने लड़के के पिता को कॉल करके उसकी लोकेशन बताई और फिर उसके शव को पटक कर वहां से फरार हो गए.
Jhunjhunu News: अगर किसी बच्चे को चोट लग जाए तो उसके पिता का कलेजा मुंह को आ जाता है. जितना बेटा तड़पता है, उससे ज्यादा उसका पिता तड़पता है. वहीं, जरा उस बाप के बारे में सोचिए, जिससे कॉल करके उसके बेटे की लास्ट की लोकेशन बताई जाए. उसके दिल पर क्या गुजरी होगी?
मामला राजस्थान के झुंझुनू का है, जहां पर एक महिला के घर में घुस जाने पर लड़के को महिला के परिवार वालों ने इस कदर पीटा कि उसकी मौत हो गई. इसके बाद लड़का जिस महिला के घर में घुसा था, उसके घर वालों ने लड़के के पिता को कॉल करके उसकी लोकेशन बताई और फिर उसके शव को पटक कर वहां से फरार हो गए.
जानकारी के मुताबिक, मामला झुंझुनू जिले के नवलगढ़ का है. यहां के मुकुंदगढ़ इलाके के निवासी तौफीक ने पुलिस में शिकायत दर्ज की है कि उसके छोटे भाई जाहिद को कुछ लोग अपने साथ गाड़ी में बहला-फुसला कर ले गए थे.
फिर उसके बाद करीब 12:00 बजे रात के समय पिता जमील के पास एक कॉल आई और कहा गया कि अपने बेटे को यहां से ले जाओ. जैसे उसके पिता बताई हुई लोकेशन पर पहुंचे तो वहां पर बेसुध हालत में घायल बेटा पड़ा था. इसके बाद उसे इलाज के लिए जयपुर रैफर कर दिया गया. वहां पर इलाज के समय जाहिद की मौत हो गई.
इस मामले को लेकर नवलगढ़ इलाके की निवासी महिला ने जाहिद के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने की शिकायत दर्ज करवाई है. आरोप लगाया है कि महिला का पति मुंबई में जॉब करता है और उसका बेटा फौज में नौकरी की तैयारी कर रहा है. इस बात का फायदा उठाकर आरोपी जाहिद उसके घर में घुस गया था.
इसके बाद नवलगढ़ पुलिस ने दोनों तरफ से मामले को दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस दोनों ही मामलों की हकीकत जानने के लिए इलाकों में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के साथ-साथ कॉल डिटेल मोबाइल आदि की सभी पहलुओं से जांच कर रही है.
पुलिस को इस बात का शक है कि मामला अवैध प्रेम संबंध से जुड़ा हो सकता है. इसके आधार पर ही पुलिस केस की जांच कर रही है. जांच पूरी होने के बाद भी इस पर कोई कार्यवाही की जाएगी.