Jhunjhunu News: सिर पर कागजातों की गठरी लेकर होशियार सिंह पहुंचे SDM कार्यालय,कहा-कोई नहीं ले रहा है टमकोर का चार्ज
Jhunjhunu News:राजस्थान के तबादलों के इस मौसम में एक पटवार मंडल के पटवारी का तबादला तो सरकार ने कर दिया. लेकिन अब इस पटवार मंडल में कोई पटवारी आने को तैयार नहीं है.
Jhunjhunu News:राजस्थान के तबादलों के इस मौसम में एक पटवार मंडल के पटवारी का तबादला तो सरकार ने कर दिया. लेकिन अब इस पटवार मंडल में कोई पटवारी आने को तैयार नहीं है. और ना ही इस पटवार मंडल का चार्ज कोई पटवारी ले रहा है.
जिससे इस मंडल का पटवारी कौन होगा, यह सवाल खड़ा हो गया है. जी, हां हम बात कर रहे है झुंझुनूं के मलसीसर तहसील के टमकोर पटवार मंडल की. अब तक टमकोर के पटवारी होशियार सिंह थे. जो पटवार संघ के जिलाध्यक्ष भी है. उनका 20 फरवरी को तबादला झुंझुनूं तहसील के नयासर पटवार मंडल में कर दिया गया. जबकि हमीरी खुर्द की पटवारी प्रियंका कुमारी का तबादला टमकोर कर दिया.
हाल ही में उनका ट्रांसफर हो गया है झुंझुनूं के नयासर में
तबादले के बाद प्रियंका कुमारी मेडिकल लीव पर है. तो वहीं अब कोई दूसरा पटवारी टमकोर का चार्ज लेने को तैयार नहीं है. होशियार सिंह को टमकोर से रिलिव होकर नई जगह पर ज्वाइन करना है. लेकिन सवाल सबसे बड़ा यह है कि वे चार्ज दें किसको. आज होशियार सिंह परेशान होकर पटवार मंडल के दस्तावेजों की गठरी सिर पर रखकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे.
गठरी लेकर पहुंचे पटवारी बोला, टमकोर कोई नहीं जाना चाहता
जहां पर अधिकारियों को अपनी पीड़ा बयां. साथ ही होशियारसिंह ने आरोप लगाया कि जिला परिषद सदस्य गोकुलचंद सोनी के कारण कोई भी पटवारी टमकोर का कार्यभार संभालना नहीं चाहता. लेकिन यह व्यवस्था अब प्रशासन को करनी है.
आपको बता दें कि प्रियंका कुमारी के मेडिकल लीव लेने के कारण 29 फरवरी को मलसीसर प्रशासन ने झटावा खुर्द पटवारी मोहम्मद आरिफ को अतिरिक्त चार्ज देने के आदेश दिए थे. लेकिन मोहम्मद आरिफ भी यह चार्ज नहीं ले रहा है. होशियार सिंह ने कहा है कि यदि उसकी समस्या का समाधान नहीं किया तो वे यह गठरी लेकर कलेक्टर के पास जाएंगे.
यह भी पढ़ें:Jaipur News: वाहन चालकों का सरकार का बड़ा तोहफा,प्रदेश भर में बनेंगे 5 ऑटोमेटिक टेस्टिंग स्टेशन