MLA Rita Chowdhary PSO Shivram Jakhar Audio Viral: झुंझुनूं  के मंडावा से विधायक रीटा चौधरी के पीएसओ शिवराम जाखड़ का एक ऑडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वे मलसीसर के पूर्व सरपंच विनोद प्रजापति से धमकी भरे लहजे में बात कर रहे है. यह ऑडियो एक व्हाट्स एप कॉल की रिकॉर्डिंग है. जो पूर्व सरपंच ने पुलिस को भी सौंपी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल पूर्व सरपंच विनोद प्रजापति और मंडावा विधायक रीटा चौधरी के बीच राजनैतिक प्रतिद्वंद्वता है. पुलिस को दी गई रिपोर्ट में पूर्व सरपंच ने बताया कि उसे मंडावा विधायक रीटा चौधरी के पीएसओ शिवराम जाखड़ ने व्हाट्स एप कॉल किया. जिसमें उसने किसी बात को लेकर मुझे फिर से कमेंट ना करने की बात कहते हुए धमकी दी. जिस पर विनोद ने भी कहा कि यदि उसने कुछ गलत कहा है तो कानूनी कार्रवाई करें. लेकिन दोनों के बीच काफी गरमागरमी में बात हुई.


इस दौरान शिवराम जाखड़ ने फिर से मंडावा विधायक रीटा चौधरी के खिलाफ कमेंट करने पर देख लेने की धमकी दी. धमकी के बाद पूर्व सरपंच थाने पहुंचा और उसने अपनी और परिवार की जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा मांगी. साथ ही कहा कि शिवराज जाखड़ सरकारी कर्मचारी है. ऐसे में उसे पाबंद किया जाए. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इस मामले में ना तो पुलिस और ना ही शिवराम जाखड़ कुछ बोल रहे है. दोनों ने चुप्पी साध ली है.


शिवराम जाखड़  और विधायक रीटा चौधरी के बीच वायरल वीडियों के अंश 

शिवराम जाखड़: हैलो
विनोद प्रजापति: हां, बोलो जी शिवराम जी
शिवराम जाखड़: एक बार विनोद जी मैंने आपको पहले भी बोला था कि आप विधायक जी का नाम लेकर कोई कमेंट नहीं करोगे
विनोद प्रजापति: क्यों नहीं करूंगा, आपको कहां दिक्कत हो गई
शिवराम जाखड़: हैं
विनोद प्रजापति: क्यों नहीं करूं
शिवराम जाखड़: नहीं, आप कौन हो विधायक जी के बारे में कमेंट करने वाले
विनोद प्रजापति: आप कौन हो मुझे रोकने वाले, ये बताओ
शिवराम जाखड़: मैं कौन हूं रोकने वाला
विनोद प्रजापति: हां
शिवराम जाखड़: तेरे को पता चल जाएगा कि मैं कौन हूं वो तो, आज के बाद अब कमेंट करके बताना, फिर बताता हूं कौन हूं मैं रोकने वाला
विनोद प्रजापति: मैं तो अभी करूंगा
शिवराम जाखड़: तेरी मां का असली दूध पिया है तो अभी कमेंट करके बता तू
विनोद प्रजापति: हां मैं करके दिखाउंगा आपको
शिवराम जाखड़: तेरी औकात क्या है, जो तू कमेंट कर सकता है
विनोद प्रजापति: क्यों नहीं कर सकता, मैंने कोई गाली निकाल दी क्या विधायक जी को
शिवराम जाखड़: तू कौन होता है कमेंट करना वाला
विनोद प्रजापति: आप कौन होते हो मुझे रोकने वाले
शिवराम जाखड़: करके बता ना तू
विनोद प्रजापति: हां करूंगा, आकर देख लेना फिर कभी
शिवराम जाखड़: अभी करके बता, अभी
विनोद प्रजापति: अभी भी करूंगा
शिवराम जाखड़: करके बता मेरे को अभी
विनोद प्रजापति: हां करूंगा, आपमें हिम्मत है वो कर लेना, आपकी सारी रिकॉर्डिंग कर रहा हूं मैं
शिवराम जाखड़: मेरे में तो इतनी हिम्मत है, तेरे को पता ही नहीं चलेगा
विनोद प्रजापति: क्या चलेगा, क्या नहीं चलेगा, मैं आपके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराऊंगा आज ही, आप धमकी दे रहे हो क्या मेरे को
शिवराम जाखड़: साले, तू आया है एफआईआर दर्ज करवाने वाला
विनोद प्रजापति: क्या धमकी दे रहे हो आप मेरे को
शिवराम जाखड़: तू मेरे सामने क्या एफआईआर करवाएगा
विनोद प्रजापति: क्या धमकी दे रहा है यार, मेरा थाना, पुलिस, मुकदमा सब देखे हुए है
शिवराम जाखड़: तू एफआईआर दर्ज करके बता और विधायक जी के खिलाफ कमेंट करके बता मेरे को
विनोद प्रजापति: मैं करूंगा, यदि मैं गलत करूं तो मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज करा देना
शिवराम जाखड़: गलत नहीं, तूने किसी और को देखा होगा ऐसे
विनोद प्रजापति: तू भी और किसी को देखा होगा, समझ में आई क्या बात, मेरे बिगाड़े वो बिगाड़ लेना
शिवराम जाखड़: तेरे को आज ही बताऊंगा मैं
विनोद प्रजापति: तू बता दिए ना, बता देना
      

Disclaimer:  जी राजस्थान इस  वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.