Jhunjhunu: झुंझुनूं के आरआर मोरारका राजकीय महाविद्यालय में आज विभिन्न छात्र संगठनों के आह्वन पर छात्रों ने 7 सूत्रीय मांगों को लेकर महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर ताला जड़कर प्रदर्शन किया. छात्र नेता सलीम खानजादा ने बताया कि 7 सूत्रीय मांगों को लेकर लंबे समय से महाविद्यालय प्रशासन को अवगत करवाया जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- कस्टम विभाग ने एयरपोर्ट पर पकड़ा सोना, रोडियम प्लेटेड तारों में छिपाकर लाया गोल्ड


मगर बजट आवंटित होने के बावजूद भी महाविद्यालय प्रशासन द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इसी को लेकर आज छात्रों द्वारा महाविद्यालय में एमकॉम शुरू करवाने, उर्दू विषय, एनसीसी और कला संकाय के सभी विषयों में स्नातकोत्तर शुरू करवाने और महाविद्यालय में नियमित कक्षाएं प्रारंभ करवाने सहित सात सूत्रीय मांगों को लेकर प्रिंसिपल को ज्ञापन सौंपा. साथ ही चेतावनी दी है कि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.


Reporter- Sandeep Kedia


यह भी पढ़ें- राजस्थान में 24 घंटे में 2 डिग्री तक बढ़ गया तापमान, 22 दिसंबर से फिर बदलेगा मौसम


अलवर में पेड़ काटने से रोका तो दबंगों ने पीट-पीटकर हाथ-पैर तोड़ दिए