झुंझुनूं : भोजगढ़ में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन,सड़क निर्माण में घटिया सामग्री लगाने का आरोप
Jhunjhunu: भोजगढ़ में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया है. वजह थी सड़क निर्माण के कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा था. ग्रामीण जयवीर सिंह भोजगढ़ ने मामले की जानकारी देते हुए निर्माण कार्य में गुस्सा जाहिर किया है.
Jhunjhunu: झुंझुनूं के गुढ़ागौड़जी के समीप भोजगढ़ गांव की अगुणी जोहड़ी से जैतपुरा तक बनने वाली मिसिंग लिंक सड़क पर घटिया सामग्री लगाने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ग्रामीण जयवीर सिंह भोजगढ़ ने बताया कि हाल ही में सड़क का निर्माण हुआ है. जिसमे बिल्कुल घटिया सामग्री काम मे ली गई है.
सड़क इतनी घटिया बनाई है कि पूरी बनने से पहले ही पीछे से टूट चुकी है. ग्रामीण लक्ष्मण सिंह ने बताया कि सड़क निर्माण में बिना कंकरीट के मिट्टी पर ही डामर डाल दी.जिससे वह टूट रही है.जहां सड़क निर्माण हुआ है.
वहां पर पानी का बहाव भी है. इसलिए वह एक बारिश भी नहीं झेल पाएगी. साइड वॉल बनानी चाहिए थी. जिस कारण सड़क कम टूटती. पवन सिंह ने बताया कि इस मामले में मंत्री राजेंद्र सिंह गुढा से भी ग्रामीण मिल चुके हैं, जिन्होंने जल्द ही सड़क निर्माण कार्य की जांच कराने का आश्वासन दिया है.
ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य के दौरान बालू रेत पर ही डामर डाल दी गई. इस कारण सड़क वापिस उखड़ गई. जिसकी शिकायत राजस्थान संपर्क पोर्टल पर की तो वापिस पेचवर्क लगाए गए.
ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क पर डामर डालने के बाद सही तरीके से रोलर भी नहीं चलाया. इस कारण सड़क पर चलने वाले वाहनों से टूट रही है.ग्रामीणों ने बताया कि अगर सड़क की जांच कर समय रहते दुबारा सही काम नहीं किया जाता तो ग्रामीण पीडब्ल्यूडी ऑफिस के सामने धरने पर बैठेंगे.
ये भी पढ़ें- फोन न उठाने को लेकर पति-पत्नी के बीच कहासुनी, दो बच्चों समेत खुद टांके में लगाई छलांग..