Jhunjhunu News: महिला ने खुद ही अनजान युवकों को दे दिए गहने, ठगों ने ऐसा बिछाया जाल
Jhunjhunu News: राजस्थान के झुंझुनूं जिले में इन दिनों शातिर ठग महिलाओं को बातों में उलझा ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. शातिर ठगों की गैंग ने जिले में दो घटनाओं को अंजाम देते हुए 4 लाख के गहने, मोबाइल व नकदी ठग ली गई. चिड़ावा और झुंझुनूं शहर में दो महिलाएं इन शातिर ठगों की शिकार हुई हैं.
Jhunjhunu News: जिले में इन दिनों शातिर ठग महिलाओं को बातों में उलझा ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. शातिर ठगों की गैंग ने जिले में दो घटनाओं को अंजाम देते हुए 4 लाख के गहने, मोबाइल व नकदी ठग ली गई. चिड़ावा और झुंझुनूं शहर में दो महिलाएं इन शातिर ठगों की शिकार हुई हैं. झुंझुनूं शहर के यूको बैंक के पास रहने वाली सुमन देवी सुबह मंदिर से घर लौट रही थी. रास्ते में दो युवकों ने उससे एक डॉक्टर का पता पूछा. सुमन ने गली में कोई डॉक्टर नहीं होने की बात कही.
दोनों ने सावन में विशेष अनुष्ठान के लिए आने की बात कहकर खुद को सिद्ध बताते हुए देवी के दर्शन कराने और उसके परिवार पर देवी प्रकोप होने का डर दिखाया. कष्ट दूर करने के नाम पर सुमन व उसके बेटे से पानी लाने को कहा. उन्होंने दुकान से पानी की बोतल खरीदकर ठगों को दी. ठगों ने पानी की बोतल लेकर महिला से उसके गहने पर्स में रखवा दिए और आंख मूंदकर थोड़ी दूर चलने को कहा.
महिला उनकी बातों में आ गई और अपने गहने पर्स में रखकर व मोबाइल दूसरे ठग को दे दिए. इसके बाद आंख बंद कर चलने लगी. थोड़ी देर बाद सुमन ने पीछे देखा तो दोनों युवक उसके गहने, पर्स व मोबाइल लेकर फरार हो चुके थे. शहर में महिला के गहने ठगने की घटना सामने आने के बाद कोतवाली पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू की. इसमें घटनास्थल के आस—पास सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई. पुलिस को 40-42 साल के दो अधेड़ बदमाश महिला से बात करते व पर्स और मोबाइल ले जाते दिखे.
कोतवाली पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों बदमाशों की तलाश कर रही हैं. आपको बता दें कि जिले में इस तरह की दो घटनाएं हो चुकी हैं. चिड़ावा कस्बे में एक शिक्षिका को माता दर्शन कराने की बात कहकर 1.25 लाख रुपए के गहने ठग लिए गए थे. इसके बाद ही झुंझुनूं शहर में ठग गिरोह ने दूसरी घटना को अंजाम दिया.