Jhunjhunu: शराब ठेके पर लूट के मामले में पचेरी पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
झुंझुनूं के पचेरी थाना इलाके के अलीपुर के पास शराब ठेके पर 25 नवंबर को हुई लूट और तोड़फोड़ की वारदात के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को पचेरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
Jhunjhunu: झुंझुनूं के पचेरी थाना इलाके के अलीपुर के पास शराब ठेके पर 25 नवंबर को हुई लूट और तोड़फोड़ की वारदात के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को पचेरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एएसआई कैलाश चंद्र ने बताया कि 25 नवंबर की रात को शराब ठेके पर कैंपर में सवार होकर आए कुछ बदमाशों ने ठेके पर तोड़फोड़ की और गल्ले में रखी नकदी लूट कर ले गए थे.
यह भी पढ़ें- Indian Law : लड़ाई में आपके हाथों हो किसी की मौत तो मिलेगी सजा या होंगे बरी, जानिए
इसके बाद सेल्समैन पुष्कर द्वारा 26 नवम्बर को पचेरी थाने में मामला दर्ज करवाया गया. मामला दर्ज होने के बाद आरोपियों की तलाशी को लेकर टीम गठित की गई. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अशोक और मंजीत को गिरफ्तार कर लिया. वहीं शेष आरोपियों की तलाशी को लेकर पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है.
Reporter- Sandeep Kedia