Jhunjhunu  News: राजस्थान के झुंझुनूं के सूरजगढ़ थाना इलाके में डीएसटी ने एक बड़ी कार्रवाई की है. जिसमें करीब 30 लाख रूपए की अवैध शराब जब्त की गई है. साथ ही एक छह चक्कों वाला ट्रक और अनुरक्षण कर रही कार को भी जब्त किया है. इस मामले में गिरफ्तार चार आरोपियों में से एक आरोपी तिहाड़ जेल की हवा भी खा चुका है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूरा मामला


एसपी डीके विश्नोई ने कार्रवाई का खुलासा करते हुए बताया कि डीएसटी प्रभारी शेरसिंह फोगाट और सूरजगढ़ एसएचओ भजनाराम के नेतृत्व में टीम अगवाना खुर्द में नाकाबंदी कर रही थी. जहां पर उन्होंने नाकाबंदी के दौरान एक कार को रूकवाया. 


कार की तलाशी ली तो उसमें 10 कार्टुन अवैध शराब रखे हुए थे. पूछताछ में कार सवार दो लोगों ने बताया कि उनका एक छह चक्कों वाला ट्रक पीछे आ रहा है. जिसमें भी अवैध शराब है. पुलिस ने पीछे आ रहे ट्रक को रूकवाया और तलाशी ली तो उसमें भी अवैध शराब मिली. 


पुलिस ने दोनों गाड़ियों से कुल  950 कार्टुन जब्त किए है. यह शराब अलवर में निर्मित है. जो राजस्थान में बिक्री के लिए ही है. लेकिन इसका परिवहन अवैध रूप से किया जा रहा हैं. जिसके वजह से  पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 
मामले में पकड़े गए आरोपीयों में से मुकेश मीणा अवैध शराब के एक पुराने व अन्य मामले में ही तिहाड़ जेल काट चुका है.


प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह शराब, वे अलवर से जोधपुर ले जा रहे थे. लेकिन आरोपियों के पास  किसी प्रकार का अनुज्ञा पत्र  या फिर लाइसेंस ना होने के कारन पुलिस को उन पर संदेह  हुआ. फिर पुलिस ने तलाशी ली तो उसमें भी अवैध शराब मिली. 


फिलहाल पुलिस ने इस मामले में पकड़े गए आरोपीयों को कोटपुतली जिले के हरसोरा थाना इलाके के बगू का बास निवासी 28 वर्षीय विजय कुमार पुत्र मुखराम गुर्जर, मुकुंदगढ़ थाना इलाके के पबाना निवासी 33 वर्षीय मुकेश पुत्र भंवरलाल मीणा, कोटपुतली जिले के ही परागपुरा थाना इलाके के टोरडा ब्राह्मण निवासी 27 वर्षीय विनोद कुमार पुत्र छाजूराम जाट तथा जयपुर जिले के भाभरू थाना इलाके के बागवास अहीरान निवासी 29 वर्षीय विजेंद्र पुत्र दाताराम जाट को गिरफ्तार किया है.